सरकार की अनदेखी से नहीं लागू हो रहा पुर्नवास अधिनियम

सरकार की अनदेखी से नहीं लागू हो रहा पुर्नवास अधिनियमपटना. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के सचिव विजय गोयल ने कहा कि सरकारी तंत्र की उदासीनता से बंधुआ मजदूर उन्मूलन पुर्नवास अधिनियम लागू नहीं किया जा सका है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कुछ भी कार्य नहीं किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:14 PM

सरकार की अनदेखी से नहीं लागू हो रहा पुर्नवास अधिनियमपटना. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के सचिव विजय गोयल ने कहा कि सरकारी तंत्र की उदासीनता से बंधुआ मजदूर उन्मूलन पुर्नवास अधिनियम लागू नहीं किया जा सका है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कुछ भी कार्य नहीं किया जा रहा है. श्री गाेयल रविवार को असगंठित क्षेत्र कामागार संगठन, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान, बिहार लोक जीवन एवं एक्सन–एड एसोसिएशन की ओर से पुर्नवास मुद्दे पर आयोजित अंतरराज्यीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी व अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में सर्तकता समिति गठित की गयी. लेकिन, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास कार्य व निगरानी संदेहास्पद है, जिसका मूल्यांकन होना जरूरी है. अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि संगठन की पहल सराहनीय है. इसके साथ ही संगठन की ओर से प्रस्तावों को लेकर जनवरी में मुख्यमंत्री व श्रम संसाधन विभाग के मंत्री को प्रस्ताव सौंपा जायेगा. सरकार की प्रतिबद्धता है कि बंधुआ मजदूरों का पुर्नवास कार्य में प्रगति हो तथा बिहार के असंगठित कामगारों का न्याय के साथ विकास हो. मौके पर पंकज श्वेताभ, डॉ हुलास मांझी, आरएन ठाकुर, अनिता सिन्हा, नरेंद्र शर्मा और नाथुन जमादार सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version