पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो अतिक्रमणकारियों ने किया आगजनी, सड़क जाम प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए अभियान की समाप्ति के समय रविवार को आगजनी कर सड़क जाम किया. मीना बाजार जल्ला रोड में मलिया महादेव मोड़ के पास टायर जला सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:30 PM

पटना सिटी की खबरें दो अतिक्रमणकारियों ने किया आगजनी, सड़क जाम प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए अभियान की समाप्ति के समय रविवार को आगजनी कर सड़क जाम किया. मीना बाजार जल्ला रोड में मलिया महादेव मोड़ के पास टायर जला सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोगों को बाद में आलमगंज थाना की पुलिस ने खदेड़ा. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ठंड के बाद अभियान चलाया जाये. प्रशासन ने जलाये अलावप्रतिनिधिपटना सिटी. अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से रविवार को ठंड से ठिठुरते राहगीरों के लिए चार जगहों पर अलाव जलाया गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने महावीर घाट व डंका इमली मुहल्ले के चौराहा पर अलाव जलवाया है. इधर नगर निगम की ओर से मीना बाजार मोड़ व चौक शिकारपुर नाला पर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने अलाव जलवाया. एसडीओ ने बताया कि सोमवार से निगम व अनुमंडल प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगभग दो दर्जन चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. गरीबों को मिली कंबल की तपिशप्रतिनिधिपटना सिटी. समाज सेवा से मनुष्य एक-दूसरे के करीब आता है, यह बात विधायक नंद किशोर यादव ने रविवार को सहयात्री संस्था की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में गरीबों को कंबल बांटते हुए कही. नून के चौराहा स्थित अवध उत्सव हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती, कॉरपोरशन बैंक के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, भोला प्रसाद, अनुज किशोर प्रसाद, शमशाद रहमान चंदन कुमार, एखलाख अहमद, मिथिलेश पटेल, भोलू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कुमार विशाल व संचालन चंद्र प्रकाश तारा ने किया. इधर जगजोत बेलफेयर सोसाइटी की ओर से शाह की इमली में गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. एनीमिया मुक्त समाज का संकल्प प्रतिनिधिपटना सिटी. अखिल भारतीय महिला परिषद पटना शाखा की ओर से रविवार को एनीमिया मुक्त समाज के लिए जांच शिविर लगाया गया. इसमें उमेश प्रसाद शर्मा व उनकी टीम ने महिलाओं की जांच पड़ताल की. शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ आत्मा प्रसाद व संचालन उपाध्यक्ष डॉ पुष्पलता मेहता ने की. आंबेडकर काॅलोनी, खान मिरजा , पथरी घाट, टेकारी रोड व त्रिपोलिया के लोगों में 122 की जांच हुई, जिसमें 13 में एनीमिया पाया गया. शिविर में राजेश कुमार शर्मा समेत अन्य सक्रिय थे.जल्ला महावीर मंदिर न्यास समिति गठित पटना सिटी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने बेगमपुर स्थित जल्ला महावीर मंदिर के न्यास समिति का गठन किया है. समिति में अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल, रमेश चंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष, अरूण कुमार रणवीर सचिव, पवन कुमार झुनझुनवाला सह सचिव, देवकी नंदन पोद्वार कोषाध्यक्ष बनाये गये. इसके अलावे शिव कुमार तिवारी, विश्वनाथ मेहता, मोहन चतुर्वेदी, डीएन लाल, पीके अग्रवाल व संजय गोप न्यासी बनाये गये है. गठित कमेटी की बैठक भी रविवार को मंदिर में हुई. जिसमें एक जनवरी को भव्य शृंगार व धार्मिक अनुष्ठान के साथ मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा देने पर चर्चा हुई. बैठक में ज्ञानवर्द्धन मिश्र, रमन केडिया आदि मौजूद थे. चालक से मारपीट कर कार छीनाप्रतिनिधिपटना सिटी. राजेंद्र नगर टर्मिनल से बख्तियारपुर जाने के लिए तीन लोगों ने कार की बुकिंग की. इसके बाद रास्ते में चालक से मारपीट कर कार छीन लिया. जख्मी चालक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती किया गया है. गौरीचक निवासी टुन्ना प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र व जख्मी चालक धनंजय कुमार ने बताया कि बुकिंग के बाद जब वह तीनों को लेकर चला, तो पहाड़ी के पास कार में तीन और लोग बैठ गये, फिर हिलसा जाने को कहा, इस पर जब पैसा अधिक लगने की बात कही, तो वह तैयार हो गये और हिलसा मार्ग में दनियावां से आगे मारपीट कर कार छीन लिया. बंद रहा चार घंटे झाउगंज फीडर प्रतिनिधिपटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व को लेकर रेल पोल लगाने को लेकर रविवार को दिन में झाउगंज फीडर की बिजली चार घंटे तक गुल रही. कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस दरम्यान 18 रेल पोल लगाने का कार्य किया गया. इधर पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली भी दोपहर साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहा. इस दरम्यान बेलवरंगज में रेल पोल लगाने का काम चला. बंद रहेगे चार फीडर की बिजली पटना सिटी. शनिचरा पुल के निर्माण में बाधक बन रहे 11 हजार के हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए सोमवार को भी बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडर की बिजली दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी. कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि इस दरम्यान 11 हजार हाईटेंशन तार को शिफ्ट किया जायेगा. इधर रेल पोल व केबुल लगाने के लिए सोमवार को झाउगंज व मारूफगंज फीडर की बिजली भी सुबह दस बजे से तीन बजे तक गुल रहेगी. चारों फीडर के बंद होने से लगभग चार दर्जन मुहल्लों में बिजली बाधित रहेगी. मानवीय मूल्य स्थापित करता नवी का जीवन दर्शन खानकाह में रहमतुल लिल आलमीन कांफ्रेंस प्रतिनिधिपटना सिटी. सिमली शरीफ स्थित खानकाह फैयाजिया में रविवार को रहमतुल लिल आलमीन कांफ्रेंस आयोजित किया गया है. अध्यक्षता खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मुनव्वर हुसैन फिदाई ने की. जलसा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन दर्शन समाज में मानवीय मूल्यों को समृद्ध करने का सशक्त माध्यम है. नवी ने रहमत, दया, करूणा व न्याय का पैगाम अपने जीवन दर्शन में दिया. इसमें कहा गया है कि धरती वालों पर दया करो, आसमां वाले तुम पर दया करेंगे. कार्यक्रम की सरपरस्ती खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन अहमद मुनएमी ने की. जबकि तकरीर खानकाह इमादिया मंगल तालाब के गद्दनशीं सैयद मिस्स बाहुल्य हक इमादी व नवीर अख्तर नवाजी ने की. कार्यक्रम में काफी संख्या में जायरिन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version