आंदोलनकारी व नेपाल प्रहरी के बीच झड़प

आंदोलनकारी व नेपाल प्रहरी के बीच झड़पएक प्रहरी सहित सात आंदोलनकारी घायलप्रहरी ने की हवाई फायरिंग बासोपट्टी/जनकपुर (मधुबनी). जनकपुर में मधेसी आंदोलनकारी व नेपाल प्रहरी के बीच रविवार को जम कर झड़प हुई. इसमें सात मधेसी आंदोलनकारियों के साथ ही एक नेपाल प्रहरी घायल हो गया. घायलों का इलाज नेपाल प्रहरी की देख रेख में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 11:20 PM

आंदोलनकारी व नेपाल प्रहरी के बीच झड़पएक प्रहरी सहित सात आंदोलनकारी घायलप्रहरी ने की हवाई फायरिंग बासोपट्टी/जनकपुर (मधुबनी). जनकपुर में मधेसी आंदोलनकारी व नेपाल प्रहरी के बीच रविवार को जम कर झड़प हुई. इसमें सात मधेसी आंदोलनकारियों के साथ ही एक नेपाल प्रहरी घायल हो गया. घायलों का इलाज नेपाल प्रहरी की देख रेख में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को नेपाल के विराटनगर में मधेसी नेता राजेंद्र महतो की पिटाई के बाद आक्रोशित होकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. सुबह से ही लोगों ने भैंस को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान लोग नेपाल सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी कर रहे थे. अचानक नेपाल प्रहरी ने आंदोलनकारियों के प्रदर्शन को समाप्त करने की चेतावनी दी. इसको लेकर धीरे-धीरे माहौल गरमाता गया. बाद में दोनों ओर से जम कर झड़प हुई. इस दौरान नेपाल प्रहरी ने कई राउंड हवाई फायरिंग की व आंसू गैस भी छोड़े. इस झड़प में सात लोगों सहित एक नेपाल प्रहरी भी घायल हो गया. हालांकि घायल मधेसी नेताआें को नेपाल प्रहरी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. उनका इलाज किस प्रकार हो रहा है या उनकी स्थिति कैसी है इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. राम चौक बना जंग का मैदान जनकपुर का राम चौक रविवार को जंग के मैदान के रूप में परिवर्तित हो चुका था. माहौल इस प्रकार था कि हर ओर हंगामा, पुलिस और मधेसी आंदोलनकारी ही दिख रहे थे. सुबह में विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. प्रदर्शनकारी भैस के गले में नेपाल सरकार के विरोध में पट्टी लगा कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच नेपाल प्रहरी व नेताओं के बीच झड़प शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते सैकड़ों प्रहरी जमा हो गये. फिर प्रहरियों ने आंदोलनकारियों को पीछे करनेे के लिए हवाई फायरिंग की व आंसू गैस भी छोड़े. घटना की पुष्टि करते हुए जनकपुर के सीडीओ कालीप्रसाद पाराजूली ने की. उन्होंने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version