हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तार
हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तारखिजरसराय. गया जिले के खिजरसराय थाने के रमनबिगहा गांव में रवींद्र यादव के घर में पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान दो राइफल व एक देसी पिस्टल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान झारखंड के डीजीपी कार्यालय […]
हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तारखिजरसराय. गया जिले के खिजरसराय थाने के रमनबिगहा गांव में रवींद्र यादव के घर में पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान दो राइफल व एक देसी पिस्टल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान झारखंड के डीजीपी कार्यालय में पोस्टेड सिपाही पंकज सिंह, रमनबिगहा गांव के रवींद्र यादव, पचोई गांव के रामभवन कुमार व मई गांव के विनेश यादव के रूप में की गयी है. सिपाही पंकज गया जिले के टिकारी थाने के नोनी गांव का रहनेवाला है. उसकी ससुराल रमनबिगहा गांव के पड़ोस में स्थित पाठक बिगहा में है. रविवार को चारों को गया कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया.