संझौली में मां-बेटी के बाद पिता की भी गयी जान
संझौली में मां-बेटी के बाद पिता की भी गयी जानसंझौली (रोहतास). रोहतास जिले के संझौली थाने के खेतलपुर गांव में शनिवार की देर शाम अपनों ने ही रिश्तों का खून बहाया. आरोप है कि भतीजों ने गोली मार कर चाची-बहन (मां-बेटी) की हत्या करने के बाद चाचा (बाप) को भी चाकू मार गंभीर रूप से […]
संझौली में मां-बेटी के बाद पिता की भी गयी जानसंझौली (रोहतास). रोहतास जिले के संझौली थाने के खेतलपुर गांव में शनिवार की देर शाम अपनों ने ही रिश्तों का खून बहाया. आरोप है कि भतीजों ने गोली मार कर चाची-बहन (मां-बेटी) की हत्या करने के बाद चाचा (बाप) को भी चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान चाचा की रास्ते में ही मौत हो गयी. शनिवार को खेतलपुर गांव के वकील सिंह के भतीजों ने उनके घर में घुस कर उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी व बेटी प्रिया कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुन कर वकील सिंह मौके पर पहुंचे, तो भतीजों ने चाकू मार कर उन्हें भी बुरी तरह जख्मी कर दिया.