हकीकत: सूबे में सांसद आदर्श ग्राम योजना का हाल डेढ़ साल बीत गया, पर केंद्र से नहीं मिली राशि

पटना: केंद्र सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा तो कर दी, लेकिन अब तक बिहार को इस मद में एक पैसे का आवंटन नहीं मिल पाया है. केंद्र ने इस योजना को जारी रखने का नया फाॅर्मूला इजाद किया है. प्रदेश में जितनी भी आॅन गोइंग योजनाएं हैं, उसी को इन गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 1:55 AM
पटना: केंद्र सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा तो कर दी, लेकिन अब तक बिहार को इस मद में एक पैसे का आवंटन नहीं मिल पाया है. केंद्र ने इस योजना को जारी रखने का नया फाॅर्मूला इजाद किया है. प्रदेश में जितनी भी आॅन गोइंग योजनाएं हैं, उसी को इन गांवों में भी लागू करना है. केंद्र के इस फरमान पर प्रदेश सरकार ने गहरी आपत्ति दर्ज करायी है. राज्य सरकार ने केंद्र को साफ कह दिया है कि बिहार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए अलग से संसाधन मुहैया कराने होंगे. िबहार में लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 13 सांसदों ने एक-एक ग्राम को इस योजना के तहत गोद लिया है.
केंद्र के इस रवैये के कारण सांसदों के गोद लिये गये गांवों में विकास की रफ्तार धीमी है. यहां केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही पूर्व की योजनाओं के सहारे ही विकास कार्य चल रहे हैं. जिस समय सांसदों ने इन गांवों को गोद लिया था, उस समय यहां के निवासियों को आदर्श गांव के रूप में विकसित होने की उम्मीद बंधी थी. लेकिन, अधिकतर गांवों में केंद्र की कोई योजना अभी तक पहुंच नहीं पायी है. इस योजना को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह से मिल कर राज्य सरकार का पक्ष रखा है. बिहार ने केंद्र से इस योजना को लेकर अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराने को कहा है. सूत्र बताते हैं कि जून महीने तक महज तीस जिलों से इस योजना के तहत चयनित गांवों का विलेज डेवलपमेंट प्लान बन पाया था.
िबहार के सांसद आदर्श ग्राम
गांव जिला
औराही पूर्व अररिया
शाहजंगी भागलपुर
इस्माइलपुर भागलपुर
बैरिया बक्सर
एकरा किशनगंज
बलमगढिया मधेपुरा
सिसवा सरैया प. चंपारण
बेलहवा मदनपुर प. चंपारण
बिद्धपुर नरौली पटना
लखनी बिगहा पटना
तरतार पटना
गोनपुरा पटना
नोहसा पटना
जमुनिया पूर्वी चंपारण
घोडुासाहन पूर्वी चंपारण
चंडी पूर्णिया
अमैवर रोहतास
गांव जिला
कुबौली समस्तीपुर
सिताबदियारा सारण
बरियारपुर सीतामढी
सरोजा बेला सुपौल
भौआरा वैशाली
गुंडी पुरवी भोजपुर
मल्हीपुर रोहतास
कालहासर बांका
सिमरिया बेगूसराय
नरमानवीनगर दरभंगा
कोलौना गया
बकरौर गया
केसपा गया
खारा आजम गोपालगंज
दहियारी जमुई
दहरौत जहानाबाद
ओकारी जहानाबाद
बरौरा कैमूर
निमौल कटिहार
बनकट्टा मधुबनी
नबानी झंझारपुर
घोसौत मुजफ्फरपुर
पिलखी मुजफ्फरपुर
जजौरा प. मुजफ्फरपुर
ननाद नालंदा
खनवा नवादा
सोनमई पटना
प. मैनपुरा पटना
अलावलपुर पटना
सहुरिया सहरसा
सितानाबाद सहरसा
बाजिदपुर समस्तीपुर
बरेजा सारण
जीरादेई सीवान
अकबर मलाही वैशाली

Next Article

Exit mobile version