निर्देश: सभी विवि से मांगी शिक्षा विभाग ने सूची, विवि शिक्षकों के बैकलॉग पदों पर जल्द होगी बहाली

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों के में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. मैथिली के 49 असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वविद्यालयों को मिल चुके हैं, जबकि अंगरेजी के 236 पदों के लिए इंटरव्यू भी हो चुका है. बाकि विषयों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया एक-एक कर चलने वाली है. वहीं, शिक्षा विभाग अब विश्वविद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 1:56 AM
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों के में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. मैथिली के 49 असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वविद्यालयों को मिल चुके हैं, जबकि अंगरेजी के 236 पदों के लिए इंटरव्यू भी हो चुका है. बाकि विषयों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया एक-एक कर चलने वाली है. वहीं, शिक्षा विभाग अब विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के बैकलॉग पदों को भी भरने की तैयारी कर रहा है.

शिक्षा विभाग ने 2014 में ही बिहार लोक सेवा आयोग को 3,447 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए विषय व कोटिवार रिक्तियां सौंपी थी. विभाग ने विश्वविद्यालयों की कुल रिक्तियों 4596 में से के 25 फीसदी पद यानि 1,149 पदों को बैकलॉग के पदों को भरने के लिए रख लिया था. अब सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि कॉलेजों व विषय वार बैकलॉग पदों को चिह्नित कर वे विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. इसके बाद इन पदों की विभाग समीक्षा करेगा और उसके बाद बीपीएससी को बहाली के लिए भेजेगा.

बैकलॉग में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों को पदों को भरा जायेगा. बैकलॉग के लिए रखे गये 1,149 पदों के साथ-साथ 83 वैसे पदों भी साथ में ही बहाली होगी, जिसके लिए विज्ञापन नहीं निकाले गये थे. पाली, संगीत, बुद्धिज्म समेत कई विषयों के लिए सितंबर 2014 में विज्ञापन नहीं निकाला गया था. बीपीएससी को भेजी गयी 3,447 रिक्तियों में से 3,364 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू हो सकी थी और आवेदन लिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version