निहाल हत्याकांड : प्रेमिका पर डाली नजर, तो दोस्त को मार डाला
पटना : रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत निवासी निहाल (18) कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. उसके दोस्तों ने ही उसे मौत का घाट उतार दिया. इसकी साजिश सूर्या ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिल कर रची थी. एक दिसंबर को निहाल को बाइक पर बैठा कर गंगा दियारा ले जाया […]
पटना : रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत निवासी निहाल (18) कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. उसके दोस्तों ने ही उसे मौत का घाट उतार दिया. इसकी साजिश सूर्या ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिल कर रची थी. एक दिसंबर को निहाल को बाइक पर बैठा कर गंगा दियारा ले जाया गया, वहां एक सरदार के होटल में सब ने शराब पी और निहाल को भी पिलाया. इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल हत्या का सुराग पुलिस को निहाल के घरवालों से ही मिला. पुलिस ने 19 दिसंबर को निहाल के परिवार वालों से पूछताछ की. पुलिस के सामने शक जाहिर किया गया कि सूर्या कुमार, विक्की कुमार और पप्पू कुमार उर्फ आकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. इस पर पुलिस ने पप्पू के घर छापेमारी की.
इस दौरान उसका भाई संजय घर पर मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार की कि निहाल की हत्या में उसका भाई पप्पू भी शामिल था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर काशीचक, अकीलपुर निवासी रणधीर राय उर्फ साधू को गिरफ्तार किया. वह दानापुर के सुलतान में रह रहा था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.