शराब की लत ऐसी कि पत्नी को दो हिस्सों में चीर डाला
रोसड़ा: शराब के लिए पैसे नहीं दिये, तो नशेड़ी पति ने पत्नी को दो हिस्सों में चीर कर मार डाला. घटना शनिवार की रात समस्तीपुर थाने के बाघोपुर गांव में हुई. महिला की चीख सुन कर पहुंचे आसपास के लोगों ने हत्यारे दिलीप सहनी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की […]
रोसड़ा: शराब के लिए पैसे नहीं दिये, तो नशेड़ी पति ने पत्नी को दो हिस्सों में चीर कर मार डाला. घटना शनिवार की रात समस्तीपुर थाने के बाघोपुर गांव में हुई. महिला की चीख सुन कर पहुंचे आसपास के लोगों ने हत्यारे दिलीप सहनी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत ललिता देवी के शव को कब्जे में लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कमरे में बंद मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला की पुत्री प्रियंका कुमारी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें उसने अपने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि दिलीप को शराब पीने की लत है. वह अक्सर नशे की हालत में ही रहता है. इसके लिए वह बराबर पत्नी से पैसे मांगा करता था. अन्य दिनों की तरह ही शनिवार की देर शाम वह नशे की हालत में घर पहुंचा. इसके बाद पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग की. पत्नी ने पैसा देने से मना किया, तो उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उसके मुंह पर कपड़ा डाल कर गला दबाने का प्रयास किया. इस बीच पत्नी शोर मचाती रही. इसी दौरान पति ने लाठी-डंडे से भी उसकी जम कर पिटाई की. फिर चीखते-पुकारते बच्चों व पत्नी पर रहम करने के बदले उसके एक पैर पर अपना पैर डाल कर दो टुकड़ों में चीर दिया. इससे घटनास्थल पर खून की धारा बह निकली. कुछ देर तड़पने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. इसी बीच पहुंचे आसपास के लोगों ने दिलीप को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.
महिलाओं की मांग पर सरकार ने शराबबंदी की कर रखी है घोषणा
राज्य सरकार ने महिलाओं की मांग पर बिहार में चरणवार शराबबंदी का एलान कर रखा है. पहले चरण में एक अप्रैल से राज्य में देसी और मशालेदार शराब की बिक्री पूरी तरह बंद हो जायेगी. विदेशी शराब सिर्फ नगर निगम और नगर पर्षद क्षेत्रों में बिहार राज्य बिवरेज काॅरपोरेशन लिमिटेड की दुकानों पर बिकेगी. वर्तमान शराब दुकानों में 90% बंद हो जायेंगी. छह माह के बाद इस प्रतिबंध की समीक्षा की जायेगी. उसके बाद अगला कदम उठाया जायेगा.