हनी सिंह ने नेहा की आवाज को कहा मस्तीभरी

हनी सिंह ने नेहा की आवाज को कहा मस्तीभरी‘सेकंड हैंड जवानी’ (कॉकटेल), ‘धतिंग नाच’ (फटा पोस्टर निकला हीरो) और ‘लंदन ठुमकदा’ (क्वीन) जैसे सुपरहिट गानों के पीछे की सुरीली मलिका नेहा कक्कड़ आजकल सफलता की ऊंचाइयों पर हैं. उनकी दमदार आवाज और मॉडर्न अदाओं के युवा दीवाने हैं. नेहा ने अपने करियर का पहला हिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:31 PM

हनी सिंह ने नेहा की आवाज को कहा मस्तीभरी‘सेकंड हैंड जवानी’ (कॉकटेल), ‘धतिंग नाच’ (फटा पोस्टर निकला हीरो) और ‘लंदन ठुमकदा’ (क्वीन) जैसे सुपरहिट गानों के पीछे की सुरीली मलिका नेहा कक्कड़ आजकल सफलता की ऊंचाइयों पर हैं. उनकी दमदार आवाज और मॉडर्न अदाओं के युवा दीवाने हैं. नेहा ने अपने करियर का पहला हिट सॉन्ग दिया था म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम के साथ और हाल ही में उन्होंने फिर से प्रीतम के साथ ‘टुकुर टुकुर’ सॉन्ग रिकॉर्ड किया. फिल्म ‘दिलवाले’ का यह सॉन्ग शाहरुख, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन पर फिल्माया गया है. नेहा को नहीं पता था क यह गाना शाहरुख के लिए होगा. जब उन्हें प्रीतम ने यह सरप्राइज दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.आजकल नेहा ‘कार में म्यूजिक बजा’ गाने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. उनके भाई टोनी कक्कड़ का कम्पोज किया यह सॉन्ग महज पांच दिन में लाखों ऑनलाइन व्यूज बटोर चुका है. नेहा ने बताया, ‘यारियां फिल्म के ‘सनी सनी’ सॉन्ग कि रिकॉर्डिंग के समय हनी सिंह ने मुझसे कहा था कि मेरी आवाज अदायगी और मस्ती भरी हुई है. इसीलिए मेरी आवाज पार्टी सॉन्ग्स या पेपी सॉन्ग्स सूट करते हैं. डांस नंबर्स मेरी पसंद हैं और ‘द शौकीन्स’ फिल्म का मनाली ट्रांस मेरा फेवरेट है’. हाल ही में आए गाने ‘वेडिंग दा सीजन’ में नेहा ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ डांस मूव्स भी किए हैं.

Next Article

Exit mobile version