profilePicture

पत्रकारों पर मंडराया खतरा, अब रोबोट करेंगे रिपोर्टिंग

पत्रकारों पर मंडराया खतरा, अब रोबोट करेंगे रिपोर्टिंगचीन के शंघाई ड्रैगन टीवी ने अपने लाइव ब्रेकफास्ट शो के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोबोट रिपोर्टर रखा है, जो मौसम की जानकारी देता है. रोबोट शियोआइस ने मंगलवार सुबह अपनी नियुक्ति के पहले दिन कहा, ‘मैं अपना काम करके खुश हूं.’शियाओआइस एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:31 PM

पत्रकारों पर मंडराया खतरा, अब रोबोट करेंगे रिपोर्टिंगचीन के शंघाई ड्रैगन टीवी ने अपने लाइव ब्रेकफास्ट शो के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोबोट रिपोर्टर रखा है, जो मौसम की जानकारी देता है. रोबोट शियोआइस ने मंगलवार सुबह अपनी नियुक्ति के पहले दिन कहा, ‘मैं अपना काम करके खुश हूं.’शियाओआइस एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्ट क्लाउड और बिग डेटा यूज करके बनाया है. कंपनी इसे टेक्सट टू स्पीच इंटेलिजेंस में बड़ी उपलब्धि‍ मान रही है. शियाओआइस ने अपने काम के शुरुआती दो दिनों में ही कई लोगों को अपनी आवाज से प्रभावित किया. दिलचस्प बात यहा है कि वह बड़े घटनाक्रमों पर अपने टिप्पणियां भी दे रहा है.शियाओआइस की सफलतापूर्वक शुरुआत के बाद लोगों को डर है कि इससे ट्रेडिशनल टीवी एंकर और पर्यावरण संबंधी रिपोर्टर्स का रोजगार खतरे में पड़ सकता है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह पत्रकारिता के लिए घातक साबित हो सकता है.शंघाई मीडिया ग्रुप के न्यूज चैनल के निदेशक सोंग जियोंगमिंग ने हालांकि इन आशंकाओं का खंडन करते हुए बताया कि भविष्य में शियाओआइस पूरी तरह मानव एंकर की जगह नहीं ले सकते, बल्कि उसकी विश्लेषण क्षमता से इंसानों को ही मदद मिलेगी.माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक टेक्सट टू स्पीच में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ने शियाओआइस को बोलने और आवाज पहचानने में काफी मदद की है. आने वाले समय में इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है.इससे पहले सितंबर में चीनी सोशल और गेमिंग कंपनी टेन्सेंट ने रोबोट द्वारा लिखी गई पहली बिजनेस रिपोर्ट पब्लिश की थी जिससे वहां पत्रकारों में काफी हलचल मची थी. कई पत्रकारों ने यह भी माना कि रोबोट की लिखी रिपोर्ट किसी इंसान द्वारा लिखी हुई रिपोर्ट जैसी ही लग रही थी.

Next Article

Exit mobile version