आप भी कर सकते हैं पार्टी
आप भी कर सकते हैं पार्टीआप ऑफिस के साथियों के साथ पार्टी करना चाहते हों या दोस्तों के साथ. परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी करना चाहते हों या अपार्टमेंट के लोगों के साथ, इन पार्टी आइडियाज पर गौर करें. – आप किसी अच्छे से बैंक्वेट हॉल या फार्म हाउस को बुक कर सकते हैं. […]
आप भी कर सकते हैं पार्टीआप ऑफिस के साथियों के साथ पार्टी करना चाहते हों या दोस्तों के साथ. परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी करना चाहते हों या अपार्टमेंट के लोगों के साथ, इन पार्टी आइडियाज पर गौर करें. – आप किसी अच्छे से बैंक्वेट हॉल या फार्म हाउस को बुक कर सकते हैं. यहां पार्टी के आयोजन का काम आपस में भी बांट सकते हैं या इवेंट प्लानर्स को भी सौंप सकते हैं. हालांकि यह आयोजन महंगा पड़ सकता है, लेकिन यकीन मानिए मजा जरूर आयेगा. – अगर आपका घर खासा बड़ा है या उसमें गार्डन है या शानदार छत है, तो आप ही पार्टी दे सकते है. आप सभी के साथ मिलकर भी पार्टी एरिया को सजा सकते हैं और अकेले खुद के खर्च पर भी. आप चाहें, तो पूरा खाना खुद अरेंज करें या आप सभी दोस्तों से कहें कि अपनी स्पेशल डिश बना कर लाये. इस तरह हर व्यक्ति को एक-एक डिश की जिम्मेवारी दे दें. बढ़िया गेट टू गेटर हो जायेगा. – न्यू ईयर के अवसर पर शहर में कितनी ही जगह खास इवेंट्स आयोजित किये जाते हैं, जिनमें प्रवेश टिकिट या बुकिंग के आधार पर होता है. आप चाहें, तो अपने साथियों या अपार्टमेंट वालों के लिए ऐसे किसी इवेंट के पासेज उपलब्ध करा सकते हैं. इस तरह की पार्टी में आप पर किसी तरह की जिम्मवारी नहीं रहेगी और सभी एक साथ एन्जॉय भी कर लेंगे. – आप सभी दोस्तों या अपार्टमेंट वालों के साथ मिलकर ट्रिप पर जा सकते हैं. आप कोई बस हायर कर फैमिली के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. इस तरह घूमना-फिरना भी हो जायेगा और पार्टी भी. यह ट्रिप कॉन्ट्री कर के की जा सकती है. सारे परिवार साथ होंगे, तो सच में बहुत मजा आयेगा. – आप किसी रेस्ट्रां में सभी के लिए टेबल बुक कर सकते हैं और साथ डिनर प्लान कर सकते हैं. पहले आप गिन लें कि लोग कितने हैं और पर प्लेट चार्जेस क्या है. इसके बाद आप चाहें, तो हर परिवार के मुखिया से कॉन्ट्री करवा लें और सभी मिलकर उस रेस्ट्रां जाएं. बच्चों के साथ आपको भी बहुत अच्छा लगेगा. – पार्टी कहीं भी हो, आप वहां कुछ यूनिक काम जरूर करें. टेरिस, गार्डन या फार्म हाउस में पार्टी करें, तो बच्चों के लिए डांस, गाने और फैशन शो का प्रोग्राम रखें. बड़ों के लिए भी गेम्स हो सकते हैं. कपल डांस जरूर रखवाएं. बोन फायर रहेगा, तो ठंड के दिनों में सभी को ज्यादा मजा आयेगा.