सीआइएमपी स्टूडेंट्स ने बांटे कंबल
सीआइएमपी स्टूडेंट्स ने बांटे कंबलसौ से ज्यादा लोगों को बांटे कंबलशहर के कई हिस्सों को लोगों को दिया लाइफ रिपोर्टर चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संवेदना क्लब की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. जिसमें क्लब के मेंबर्स ने सौ से ज्यादा लोगों के बीच कंबल बांटा. यह जानकारी संस्थान के डायरेक्टर प्रो.वी […]
सीआइएमपी स्टूडेंट्स ने बांटे कंबलसौ से ज्यादा लोगों को बांटे कंबलशहर के कई हिस्सों को लोगों को दिया लाइफ रिपोर्टर चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संवेदना क्लब की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. जिसमें क्लब के मेंबर्स ने सौ से ज्यादा लोगों के बीच कंबल बांटा. यह जानकारी संस्थान के डायरेक्टर प्रो.वी मुकुंद दास ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार की रात में 11 बजे से स्टूडेंट्स ने कंबल को बांटना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने शहर के कई हिस्सों में घूम-घूम कर स्ट्रीट पर खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को कंबल दिया. उन्होंने कहा कि इस क्लब के द्वारा हर साल ऐसे लोगों के कंबल बांटा जाता है. खुद एकत्र किया पैसाप्रोफेसर दास ने बताया कि इस काम के लिए स्टूडेंट्स ने अपने स्तर पर पहल करते हुए पैसा एकत्र किया. ज्ञात हो कि संवेदना क्लब सीआइएमपी की सोशल मार्केटिंग क्लब है जो कि कई तरह के सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पहल करती है और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है.