पतंजली आइएएस एकेडमी में कई अनुभवी शक्षिक

पतंजली आइएएस एकेडमी में कई अनुभवी शिक्षकपतंजली आइएएस एकेडमी, नयाटोला, पटना में बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी विशिष्ट एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा करायी जा रही है. इसमें मानवविज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) एवं श्रम एवं समाज कल्याण (वैकल्पिक विषय) की तैयारी क्रमश: डॉ अनिल मिश्रा (रांची वाले) एंव डॉ पंकज तिवारी के द्वारा पढ़ाया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:33 PM

पतंजली आइएएस एकेडमी में कई अनुभवी शिक्षकपतंजली आइएएस एकेडमी, नयाटोला, पटना में बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी विशिष्ट एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा करायी जा रही है. इसमें मानवविज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) एवं श्रम एवं समाज कल्याण (वैकल्पिक विषय) की तैयारी क्रमश: डॉ अनिल मिश्रा (रांची वाले) एंव डॉ पंकज तिवारी के द्वारा पढ़ाया जा रहा है. ये दोनों विषय काफी रुचिकर एवं अंकदायी हैं तथा इसके पाठ्यक्रम काफी छोटे हैं. इन दोनों शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाये गये छात्र-छात्राओं को 400 में से 300 से भी अधिक अंक आ चुके हैं. साथ ही सामान्य अध्ययन (बीपीएससी मुख्य परीक्षा) की तैयारी संस्थान के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी शिक्षकों (डॉ अनिल मिश्रा, सुनील कुमार, एलके झा, पृथ्वी सर, के चंद्रशेखर, रविन्द्र सर) द्वारा करायी जा रही है, जिनके पढ़ाये हुए कई छात्र-छात्राएं बिहार एवं अन्य राज्यों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version