शाम-ए-जश्न में डूबना हो, तो विंटर कॉर्निवल कर रहा है इंतजार

शाम-ए-जश्न में डूबना हो, तो विंटर कॉर्निवल कर रहा है इंतजारपटना. नये साल दस्तक देने को आपके दहलीज पर आ चुका है. इसके लिए आपने प्लानिंग तो कर ही ली होगी? और अगर नहीं की है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रभात खबर आपको मौका दे रहा है, इस जश्न में एक दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:05 PM

शाम-ए-जश्न में डूबना हो, तो विंटर कॉर्निवल कर रहा है इंतजारपटना. नये साल दस्तक देने को आपके दहलीज पर आ चुका है. इसके लिए आपने प्लानिंग तो कर ही ली होगी? और अगर नहीं की है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रभात खबर आपको मौका दे रहा है, इस जश्न में एक दिन पहले से डूब जाने का. 30 जनवरी, 2015 को लेडी स्टीफेंसन हॉल (म्यूजीयम रोड, आर्ट कॉलेज के सामने) में शाम चार बजे से शुरू होगा विंटर कॉर्निवल. इस कॉर्निवल में हिस्सा लेकर आप अपनी शाम को शानदार और यादगार बना सकते हैं. यह कॉर्निवल बच्चों, युवाओं और उनके परिजनों को एक खास मंच देगा, मौज-मस्ती और एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का.हर वर्ग के लिए खासयह कॉर्निवल हर उम्र के लोंगो के लिए खास होगा. यहां डांस, गाना, एक्साइटिंग गेम्स के अलावा विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की जायेगी, जिसमें वेज और ननवेज दोनों तरह के व्यंजन होंगे. बच्चों के लिए जहां सांता, मिकी माउस, हवा झूला, गेम्स और पजल्स हैं, तो युवाओं के लिए हाउजी, कपल डांस, पेपर डांस आदि है.कई डांस ग्रुप करेंगे परफॉर्मकॉर्निवल में कई जाने माने डांस ग्रुप परफॉर्म कर अपना जलवा बिखेरेंगे. इनमें ब्लाइंड फोल्ड, क्रियेटिव हेवेंस, रॉक एंड रोल, अमित साह की डांस एकेडमी (एएसडीए), साहिल डांस क्लासेज आदि प्रमुख हैं.सिर्फ पासेज से इंट्रीविंटर कॉर्निवल में सिर्फ कपल्स और फैमिली की इंट्री ही अलाऊ होगी. पासेज के लिए प्रभात खबर के कार्यालय या 9661615361 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version