खुद तैयार किये ड्रेसेज पहन कर किया कैटवॉकलाइफ रिपोर्टर. पटनास्लम एरिया की लड़कियां भी फैशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती हैं, बस जरूरत है उन्हें एक ऐसे मंच की, जो उन्हें उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दे. सोमवार को उन्हें यह मंच प्रदान किया गया. मौका था सेवा यूथ रिसोर्स सेंटर द्वारा महारानी उत्सव पैलेस, पाटलिपुत्र में आयोजिक कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम का उद्घाटन यूथ कल्चर डायरेक्टर अरविंद ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने बताया कि सेवा भारती संस्था द्वारा लड़कियों को एंटरप्रेन्योर बनने की राह में आगे बढ़ने के लिए सहायता की जा रही है. कार्यक्रम में सेवा यूथ रिसोर्स सेंटर की सारी छात्राएं मौजूद थीं, जिनमें से 75 छात्राओं ने यहां भाग लिया. इनकी उम्र 18 से 40 साल तक थी. सभी छात्राओं को यहां अपना हुनर दिखाने का मौका मिला, जो उन्होंने यहां छह महीने में संस्था से सीखा. इस संस्था के सेंटर इंचार्ज रोमी ने बताया कि यह युवा उत्सव हर छह महीने के बाद होता है. जब छात्राओं के कोर्स पूरे हो जाते हैं, तब फेयरपार्टी की तरह यह मनाया जाता है. हमारे यहां फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन कोर्स और कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है. एक बार कोर्स पूरा होने पर प्लेसमेंट भी करवाया जाता है. सोमवार को सभी छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. उन्होंने रैंप वॉक, डांस, गाने के साथ ही दहेज और सशक्तिकरण पर गीत व नाटक पेश किया. खुद के द्वारा बनाये गये ड्रेसेज जैसे स्कर्ट, लहंगा, सलवार सूट, पटियाला को पहन कर उन्होंने रैंप वॉक किया. छात्राओं द्वारा गाये गये गीत औरत अब अबला नहीं…. पर लोग भावुक हो गये. वेलकम नोट स्टाफ कोर्डिनेटर रागिनी शर्मा एवं रितु सागर ने दिया. अंत में संस्था की छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. इसमें बेस्ट स्टूडेंट्स फातिमा के साथ ही फैशन डिजाइनिंग में रितु, कंप्यूटर कोर्स में बबली और शो परफॉर्मेंस में आफरीन व रूमी को मेडल दिया गया. इस कार्यक्रम में स्टाफ खूशबू, सोनी, मिनाक्षी, कावेरी, मानसी, मृदुला आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
खुद तैयार किये ड्रेसेज पहन कर किया कैटवॉक
खुद तैयार किये ड्रेसेज पहन कर किया कैटवॉकलाइफ रिपोर्टर. पटनास्लम एरिया की लड़कियां भी फैशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती हैं, बस जरूरत है उन्हें एक ऐसे मंच की, जो उन्हें उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दे. सोमवार को उन्हें यह मंच प्रदान किया गया. मौका था सेवा यूथ रिसोर्स सेंटर द्वारा महारानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement