पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो ईंट-पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या पुलिस ने कहा, अपराधिक चरित्र का है मृतक, छूटा था जेल से : फ्लैगपुलिस छानबीन में जुटी, आधे दर्जन लोगों से पूछताछ जड़ी-कढ़ाई का करता था काम, रविवार की शाम घर से निकला था प्रतिनिधि, पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में सोमवार की […]
पटना सिटी की खबरें दो ईंट-पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या पुलिस ने कहा, अपराधिक चरित्र का है मृतक, छूटा था जेल से : फ्लैगपुलिस छानबीन में जुटी, आधे दर्जन लोगों से पूछताछ जड़ी-कढ़ाई का करता था काम, रविवार की शाम घर से निकला था प्रतिनिधि, पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हत्या कर फेंके गये एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां बनवारी टोला मुहल्ले में रहनेवाले मो जहागीर के 26 वर्षीय पुत्र मो कमर आलम के रूप में हुई है. मृत युवक जड़ी-कढ़ाई का काम करता था. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. थानाध्यक्ष के अनुसार मृत युवक अपराधिक चरित्र का है. आर्म्स एक्ट व लूट कांड में वह जेल जा चुका है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. रविवार की शाम निकला था घर से : घटना के संबंध में मृतक की मां रूखसाना ने बताया कि रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे मोबाइल पर लगातार दो फोन आने के बाद कमर यह कहते हुए निकला कि थोड़ी देर में आता हूं. इसके बाद वो रातभर नहीं आया. हालांकि आसपास में परिजनों के साथ खोजबीन की गयी. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. सुबह में सूचना मिली कि मंगल तालाब उर्दू मैदान के समीप में एक युवक का शव पड़ा है. इसके बाद घटना स्थल पर आये, तो देखा कि बेटा का शव है. ईंट-पत्थर से चेहरा विकृत : सुबह में सैर को आनेवाले नागरिकों ने चौक थाना पुलिस को यह सूचना दी कि मंगल तालाब उर्दू मैदान के समीप एक युवक का शव पड़ा है. युवक ब्लू रंग का जिंस पैंट व स्वेटर पहने हुए है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा. हालांकि इसी बीच परिवारवाले भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे, जिस कारण युवक की पहचान हो गयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर बदमाशों ने हत्या की, फिर पहचान छिपाने के लिए ईंट-पत्थर से कुचल उसका चेहरा विकृत कर दिया है. मां ने बताया कि मो कमर जढ़ी-कढ़ाई का काम करता है, उसके पांच बेटे व एक बेटी है. हाल ही में छूटा था जेल से : थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या के इस मामले में चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट व लूट के मामले में वो जेल से हाल के दिनों में छूटा था. बदमाशों ने हत्या की घटना को किस वजह से अंजाम दिया है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस दौरान डीएसपी हरिमोहन शुक्ला भी मामले में जांच-पड़ताल की. साथ ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम करा कर शव लाने के बाद दाह-संस्कार कराया गया. सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर : नंदकिशोर पटना सिटी. एनएमसीएच के आसपास में हाड़ कंपानेवाले ठंड में प्रशासन ने बगैर पुनर्वास की व्यवस्था के गरीबों की झोंपड़ी को उजाड़ दिया है. जिससे सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर हो गया है. ये बातें लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व विधायक नंदकिशोर यादव ने कहीं. श्री यादव ने कहा है कि कोर्ट का भी मत सामने आ चुका है कि बगैर पुनर्वास व्यवस्था के झोंपड़ियों को उजाड़ना अनुचित है. उन्होंने सरकार से तीन डिसमिल भूखंड देने के वायदे को अविलंब पूरा करने, सड़कों पर रात गुजार रहे गरीबों के लिए अलाव व राशन-पानी की व्यवस्था करने की मांग की है. पुनर्वास को लेकर माले ने सौंपा ज्ञापन पटना सिटी. एनएमसीएच की भूमि से उजाड़े गये गरीबों के पुनर्वास के लिए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह से माले नेताओं का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मिला और पुनर्वास की मांगों का ज्ञापन सौंपा. एसडीओ ने शिष्टमंडल को अलाव व कंबल की व्यवस्था का भरोसा दिया. शिष्टमंडल में सचिव नसीम अंसारी, शंभूनाथ मेहता, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, अनय मेहता व श्रवण कुमार शामिल है. ज्ञापन में अस्पताल के अधीक्षक के कार्यकलाप की जांच की मांग भी नेताओं ने की. पोशाक योजना की राशि बंटी प्रतिनिधिपटना सिटी. भितरी बेगमपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 में सोमवार को पोशाक योजना की राशि का वितरण 40 बच्चों में किया गया. महिला पर्यवेक्षक सरोज टोप्पो व सेविका प्रमीला देवी ने प्रति छात्र 250 रुपये की दर से 40 बच्चों में योजना की राशि बांटी. इस मौके पर केंद्र की सहायिका व अभिभावक भी उपस्थित थे. अस्पताल में शुरू हुआ ओपीडी प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा स्थापित सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजिज रिसर्च सेंटर में सोमवार से मरीजों के लिए ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. निदेशक डॉ प्रदीप दास ने पूजा-अर्चना के साथ ओपीडी की सेवा का आरंभ किया. पहले दिन संस्थान में डॉ कृष्णा पांडे ने 250 मरीजों का उपचार किया. निदेशक ने बताया कि संस्थान में एक साथ आठ ओपीडी चलेगा, इसके लिए धीरे-धीरे कर शुरूआत किया जायेगा. साथ ही 150 बेड वाले संस्थान में गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को भरती किया जायेगा. हालांकि अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम अभी नहीं हुआ है, लेकिन संस्थान में ओपीडी की सेवा शुरू की गयी है. निदेशक ने बताया कि अगले साल अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जायेगा. मंच ने चलाया क्लिन डेंगू अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच पटना ईस्ट शाखा द्वारा क्लिन डेंगू अभियान के तहत मंच की निजी ऑटोमेटिक फौगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. वार्ड संख्या 65 व 67 के खाजेकलां घाट, सिंधी दलान, पादरी की हवेली, पांनी टंकी, हाजीगंज जयकृष्ण रोड, शेरशाह मस्जिद समेत अन्य जगहों पर दवा का छिड़काव कराया गया. जिसमें मंच के प्रकाश कोठारी, विकास अग्रहरि, अनिल वर्मा, राजेश राय, छोटू, संतोष ठाकुर, चुन्नीलाल व मो. आजाद समेत अन्य लोग सक्रिय है. अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है. धर्म की रक्षा में दिया बलिदान शहादतनामा का विमोचन प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दोनों सहजादे बाबा जोराबर सिंह व बाबा फतह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए मात्र आठ व छह वर्ष की आयु में शहीद हो गयी. यह बात सोमवार को गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक शहादतनामा का विमोचन करते हुए विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का संचालन पंजाबी विरादरी के अध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह हंसपाल ने किया. इस मौके पर श्याम सुंदर सर्राफ, मनप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, परविंदर सिंह, राकेश कपूर, रामसुदेश दूबे, बेबी कुमारी, मुन्ना द्विवेदी, मोती लाल शर्मा व डॉ भोला पाठक समेत अन्य उपस्थित थे. शादी के लिए दे रहा धमकी प्रतिनिधिपटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां मुहल्ले में रहने वाली युवती ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि एक युवक जो शादीशुदा है, वो फोन कर शादी करने का जिद कर रहा है, शादी नहीं करने पर तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है. इधर बाइपास थाना क्षेत्र के मंडई में रहने वाले विजेंद्र कुमार ने पुत्री के साथ छेड़खानी करने की शिकायत जीतेंद्र पर लगाया है. पुलिस पिता के बयान पर मामला दर्ज छानबीन कर रही है. ताला तोड़ डेढ़ लाख चोरी प्रतिनिधिपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के आईडीएच कालोनी निवासी विनय कुमार के मकान का ताला तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपति चोरी कर ली है. चोरों ने घर से 60 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है. इधर अगमकुआं थाना क्षेत्र के लक्ष्मी लाल प्रसाद के मकान से दो लैपटॉप चोरी हो गयी है. भागवत व रामकथा से भक्त भाव विभोर प्रतिनिधिपटना सिटी. बालकिशुनगंज त्रिपोलिया स्थित शीला मैरेज हाल में सात दिनों का भागवत व रामकथा सोमवार से आरंभ हो गया. संयोजक सुदर्शन प्रसाद सिन्हा व हरेराम ने बताया कि स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज द्वारा भागवत कथा व मानस मर्मज्ञ कुशेश्वर चौधरी द्वारा श्री रामकथा कही जा रही है. वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना के उपरांत कथा आरंभ हुई. जिसका श्रवण भक्तों ने किया. कथा एक जनवरी तक चलेगा, इसका समापन दो जनवरी को होगा, उसी दिन अखंड कीर्तन आयोजित किया गया है. जिसका समापन तीन को भंडारा के साथ होगा. कोर बैंकिग से जुड़ा डाकघर प्रतिनिधिपटना सिटी. डाकघर बेगमपुर कोर बैकिंग से जुड़ गया. सोमवार को वरीय डाक अधीक्षक आरबी चौधरी ने फीता काट इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक शतरंजन प्रसाद पूर्वी क्षेत्र उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाकपाल सुशील कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर आशीष कुमार, अभय कुमार, नरसिंह सिंह, रामप्रवेश सिंह, दिनेश कुमार, रंजय कुमार, पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. यह तीसरा डाकघर है, जो कोर बैकिंग से जुड़ा है.