कुलियों की समस्याओं को सुना सीपी ठाकुर ने
कुलियों की समस्याओं को सुना सीपी ठाकुर ने संवाददाता पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद डा.सीपी ठाकुर सोमवार को पटना जंक्शन पर कुलियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. कुलियों ने उनके सामने कई मांगो को रखा. कुलियों ने उनसे चतुर्थ श्रेणी के नौकरी में रखवाने की मांग की. इसके अलावे कुलियों के बैच का […]
कुलियों की समस्याओं को सुना सीपी ठाकुर ने संवाददाता पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद डा.सीपी ठाकुर सोमवार को पटना जंक्शन पर कुलियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. कुलियों ने उनके सामने कई मांगो को रखा. कुलियों ने उनसे चतुर्थ श्रेणी के नौकरी में रखवाने की मांग की. इसके अलावे कुलियों के बैच का स्थानांतरण करने ,लंबी दुरी की ट्रेन को पटना जंक्शन से खोलने , सेवा अवधि में हो मृत्यु हो जाने पर जाती तो 10 लाख का मुवावजा के साथ आश्रितों को नौकरी दी जाए. कुलियों को आराम करने के लिए जंक्शन पर एक हाल बनाया जाए. कुलियों को खाने के लिए कैंटिन की व्यवस्था हो. डा. ठाकुर ने कुलियों को आश्वासन दिया कि वे रेल मंत्री से बात कर इनकी समस्याओं को जल्द ही निदान कराएंगे.