बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में सर्फि छात्राओं के लिए बनेंगे परीक्षा केंद्र

बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए बनेंगे परीक्षा केंद्र- नकल हुई तो सीधे केंद्राधीक्षक पर गिरेगी गाज- मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठकसंवाददाता, पटनावर्ष 2016 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा कदाचार रहित कराने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:58 PM

बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए बनेंगे परीक्षा केंद्र- नकल हुई तो सीधे केंद्राधीक्षक पर गिरेगी गाज- मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठकसंवाददाता, पटनावर्ष 2016 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा कदाचार रहित कराने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन व विगत वर्षों में स्कूल के रिकॉर्ड को देखते हुए नये केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने कहा कि इस बार बाढ़, मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए ही परीक्षा केंद्र बनेंगे. शेष तीन अनुमंडल पटना सदर, पटना सिटी व दानापुर अनुमंडल में छात्र-छात्राओं दोनों के लिए केंद्र बनाये जायेंगे.कदाचार के लिए केंद्राधीक्षक होंगे व्यक्तिगत जिम्मेवारडीएम ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के लिए केंद्राधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार होंगे. इसके लिए प्रशासन छात्र, वीक्षक व केंद्राधीक्षकों पर निगरानी रखेगा. कदाचार पाये जाने पर छात्र के साथ ही संबंधित वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.मेहनत करने वाले ही पायेंगे अच्छे परिणामडीएम ने इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले तमाम छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले छात्र ही परीक्षा में अच्छे परिणाम पा सकेंगे.जिले में इतने छात्र देंगे परीक्षा : इंटर आटर्स – 23187साइंस – 37901कॉमर्स – 6905कुल – 67993मैट्रिकछात्र – 38997छात्राएं – 42094कुल – 81091कहां कितने परीक्षा केंद्र : -मैट्रिक : 70 केंद्रअनुमंडल छात्र छात्राएं पटना सदर 24 08पटना सिटी 07 07 दानापुर 02 07बाढ़ 00 06मसौढ़ी 00 05पालीगंज 00 04…………..इंटर : कुल 67 केंद्रअनुमंडल छात्र छात्राएंपटना सदर 28 06पटना सिटी 07 04 दानापुर 06 04बाढ़ 00 04मसौढ़ी 00 05पालीगंज 00 03 \\\\B

Next Article

Exit mobile version