दर्शन रावल के गीतों पर झूमे दर्शक

दर्शन रावल के गीतों पर झूमे दर्शकलेडी स्टींफेंसशन हॉल में हुआ आयोजनएक के बाद आयोजित हुए कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाधीरे-धीरे शबाव पर आता मौसम, सामने बड़ी संख्या में युवाओं का हुजूम, रंग-बिरंगी लाइटें और स्टेज पर रॉ स्टार फेम दर्शन रावल और उनके गाने. मस्ती और गानों के कॉकटेल का यह संगम देखने को मिला लेडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:47 PM

दर्शन रावल के गीतों पर झूमे दर्शकलेडी स्टींफेंसशन हॉल में हुआ आयोजनएक के बाद आयोजित हुए कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाधीरे-धीरे शबाव पर आता मौसम, सामने बड़ी संख्या में युवाओं का हुजूम, रंग-बिरंगी लाइटें और स्टेज पर रॉ स्टार फेम दर्शन रावल और उनके गाने. मस्ती और गानों के कॉकटेल का यह संगम देखने को मिला लेडी स्टींफेंशन हाॅल में जहां इलुमिनाती नाइट्स का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एंकरिंग और मिमिक्री विकास वर्मा ने किया साथ ही आयोजन में शुबुही जोशी के साथ ही यशस्वी सिंह ने भी परफॉर्म किया और मुंबई से आये डांस ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अलावा कई और गणमान्य अतिथि मौजूद थे.जीना-जीना से झूमा माहौल लंबे इंतेजार के बाद दर्शकों के हुजूम के सामने आने वाले दर्शन ने जीना-जीना, गेरूआ जैसे गानों को गाकर पूरे माहैल को खुशनुमा कर दिया. अपनी अगली प्रस्तुति तू मेरी मोहब्बत को दर्शन ने जैसे ही गाया. पूरे युवा थिरकने लगे. आयोजन के अगले प्रोग्राम में मुंबई के डांस ग्रुप ने भी एक के बाद एक कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं सुबुही जोशी ने भी अपने डांस से लोगों को खूब झूमाया.

Next Article

Exit mobile version