हज भवन में हुआ अमीर-ए-शरियत का स्वागत, हज जाने वालों को किया गया जागरूक

हज भवन में हुआ अमीर-ए-शरियत का स्वागत, हज जाने वालों को किया गया जागरूक 14 जनवरी से शुरू होगा हज जाने वालों का रजिस्ट्रेशन, ग्रामीणों को व्यापक रूप में किया जायेगा जागरूक संवाददाता, पटनाहज भवन में इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत धर्म गुरू हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी का स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:47 PM

हज भवन में हुआ अमीर-ए-शरियत का स्वागत, हज जाने वालों को किया गया जागरूक 14 जनवरी से शुरू होगा हज जाने वालों का रजिस्ट्रेशन, ग्रामीणों को व्यापक रूप में किया जायेगा जागरूक संवाददाता, पटनाहज भवन में इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत धर्म गुरू हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी का स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के अलावा हज भवन के सीइओ राशिद हुसैन, मेयर अफजल इमाम व विभिन्न जिलों से आये हाजी मौजूद रहे. स्वागत समारोह के बाद हज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति तैयार की गयी. हज भवन के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि बहुत से लोग ऐसे होते है जो कि हज जाना चाहते है, लेकिन उनको कैसे जाना है, कब जाना है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. इस कारण से इस बार हर जिला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उन सभी लोगों को जोड़ा गया है, जो कि हज से लौट आये है. उन्होंने कहा कि इस बार हज जाने वालों के लिए 14 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. इसके पूर्व सभी अपना कागजात तैयार कर लें. इसकी भी जानकारी जागरूकता अभियान के दौरान दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version