सीतामढ़ी से चार गिरफ्तार!
सीतामढ़ी से चार गिरफ्तार!सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही एसटीएफमुकेश के साथ विकास ने भी ली हत्या की जिम्मेदारीनेपाल के सीमावर्ती जिलाें पर भी एसटीएफ की नजरशातिर अपराधी संतोष से भी हो रही पूछताछसीतामढ़ी. दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसटीएफ की टीम दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में ताबड़तोड़ […]
सीतामढ़ी से चार गिरफ्तार!सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही एसटीएफमुकेश के साथ विकास ने भी ली हत्या की जिम्मेदारीनेपाल के सीमावर्ती जिलाें पर भी एसटीएफ की नजरशातिर अपराधी संतोष से भी हो रही पूछताछसीतामढ़ी. दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसटीएफ की टीम दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस क्रम में करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के काफिले के साथ एसटीएफ रविवार की रात करीब दाे बजे सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाने के मानिक चौक गांव पहुंची और गांव के कमलदह टोले की घेराबंदी कर स्थानीय निवासी चंद्रकेतु झा को हिरासत में ले लिया. चंद्रकेतु पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसके अलावा मानिक चौक से चंदन नामक एक युवक को भी हिरासत में लिया गया. सूत्रों के अनुसार इससे पहले एसटीएफ ने जिले के नानपुर थाने के कोइली गांव से एक युवक अंचल झा को दबोचा. अंचल से कड़ी पूछताछ करने के बाद चंद्रकेतु व चंदन को हिरासत में लिया गया. तीनों को लेकर एसटीएफ ने बघाड़ी गांव निवासी दिलीप झा के घर की घेराबंदी कर उसे भी अपनी हिरासत में ले लिया. एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी को देख कर बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इंजीनियर की हत्या करनेवाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस को मुकेश पाठक गिरोह के शार्प शूटर विकास झा उर्फ कालिया व अभिषेक मिश्रा की तलाश है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती जिलाें पर भी अपनी नजर बनायी हुई है. नेपाल पुलिस से संपर्क कर सहयोग लेने का प्रयास भी किया जा रहा है. इधर इंजीनियर हत्याकांड में विकास का नाम सामने आने के बाद सीतामढ़ी पुलिस भी पूरी तरह चौकस हो गयी है. जिला पुलिस भी अपने स्तर से कालिया का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है. कई पुलिसकर्मियों को कालिया की गिरफ्तारी कराने का टास्क सौंपा गया है. एसटीएफ की नजर आपराधिक संगठन बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा के रिश्तेदारों पर भी है. सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ व बक्सर पुलिस की टीम ने गया जेल में बंद संतोष झा से भी पूछताछ कर रही है.