4.55 लाख महिलाओं को मिल रहा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ (न्यूज इन नंबर्स)

4.55 लाख महिलाओं को मिल रहा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ (न्यूज इन नंबर्स)लखीसराय, नालंदा, शिवहर, सावान और जहानाबाद विधवा पेंशन देने में अव्वल मधेपुरा में पहज 23 विधवाओं को ही मिला लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुपौल भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में पीछे, मात्र 47 को मिला पेंशन मार्च तक लक्ष्मीबाई सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 12:10 AM

4.55 लाख महिलाओं को मिल रहा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ (न्यूज इन नंबर्स)लखीसराय, नालंदा, शिवहर, सावान और जहानाबाद विधवा पेंशन देने में अव्वल मधेपुरा में पहज 23 विधवाओं को ही मिला लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुपौल भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में पीछे, मात्र 47 को मिला पेंशन मार्च तक लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य संवाददाता, पटना सूबे की 4,55,705 विधावाओं को समाज कल्याण विभाग लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने में सफल रहा है, हालांकि विभाग इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं रहा है. विभाग ने लक्ष्य के विरुद्ध 91 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल किया है. शेष नौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग ने सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारियों को टॉस्क दिया है. विभाग मार्च, 2016 तक लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लक्ष्य हासिल कर लेगा. लक्ष्य हासिल न करने वाले जिलों के कल्याण पाधिकारियों के विभाग दंडित करेगा. समाज कल्याण विभाग बीपीएल परिवारों या 60 हजार से कम आय वर्ग की विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा के रुप में प्रति माह दो सौ रुपये पेंशन देता है. पेंशन की राशि विधवाओं के परिवार के दबंग सदस्यों द्वारा हड़प लिये जाने की शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने इसका भुगतान सीधे विधवाओं के डाक-घर बचल खातों में करना शुरु किया है. समाज कल्याण विभाग इस योजना के तहत 18 से 64 वर्ष तक की उम्र की विधवाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रहा है. बिहार में लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में पांच जिले टॉप पर हैं. जबकि दो जिले सबसे पीछे चल रहे हैं. लखीसराय ने लक्ष्य के विरुद्ध 296 प्रतिशत विधवाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया है. शिवहर ने 180. नालंदा ने 170, सावान ने 167 और जहानाबाद ने 152 विधवाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिये हैं. विधवाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में मधेपुरा सबसे पीछे चल रहा, वहां मात्र 23 विधवाओं को ही पेंशन मिला है. इस मामले में दूसरे नंबर पर सुपौल है, वहां महज 47 विधवाओं को ही लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिला पाया है. कतनी विधवाओं को मिल रहा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन —————————————————-जिला कितने को मिल रहा लाभ उपलब्धि प्रतिशत अररिया 14291 107 औरंगाबाद 9209 94 बेगूसराय 8995 68 बांका 4652 53 भभुआ 5384 70 भागलपुर 14464 109 भोजपुर 14864 126 बक्सर 6125 83 छपरा 14454 79 दरभंगा 15589 94 पूर्वी चंपारण 21756 86 गया 21096 131गोपालगंज 8358 73 जहानाबाद 6475 152जमुई 5527 65 कटिहार 9064 69 खगड़िया 5261 53 किशनगंज 7127 61 लखीसराय 11073 296 मधेपुरा 2346 23मधुबनी 17595 64 मुंगेर 5160 73 मुजफ्फरपुर 20349 80 नालंदा 26138 170 नवादा 10133 121पटना 31501 132पूर्णिया 16138 78 रोहतास 12000 95 सहरसा 9188 97समस्तीपुर 10837 57 शेखपुरा 2680 95 शिवहर 6187 180 सीतामढ़ी 11039 59 सीवान 22146 167 सुपौल 6160 47 वैशाली 12470 61पश्चमी चंपारण 26277 123अरवल 3597 111———————————————————-(नोट: खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version