श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए वैशाली में बनेगी टेंट सिटी

पटना : गुरुगोविंद सिंह की 350 वीं जयंती में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए अलग से टेंट सिटी की स्थापना हो रही है. 75 एकड़ में फैले इस भूखंड में सरकार की ओर से सभी तरह की नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. गंगा तट से ठीक दक्षिण तरफ फैला यह भूखंड वैशाली जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:51 AM
पटना : गुरुगोविंद सिंह की 350 वीं जयंती में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए अलग से टेंट सिटी की स्थापना हो रही है. 75 एकड़ में फैले इस भूखंड में सरकार की ओर से सभी तरह की नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. गंगा तट से ठीक दक्षिण तरफ फैला यह भूखंड वैशाली जिला में आता है.
यहां पर नागरिक सुविधाओं को बहाल करने व उसके विकास को लेकर इस भूखंड को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को सौंपा जाना है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने वैशाली के जिलाधिकारी को इस जमीन को गुरुद्वारा कमेटी को सौपने का निर्देश दिया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि टेंट सिटी में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर एक एक अस्थायी थाना खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि वैशाली के जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जमीन सौंपने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि टेंट सिटी में पेय जल की सुविधा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जायेगा. उर्जा विभाग को िनर्बाध बिजली आपूर्ति की जिम्मवारी सौंपी गयी है.
टेंट सिटी सहित पूरे पटना साहिब क्षेत्र में उच्च कोटि की सफाई की व्यवस्था दी गयी है. यहां पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पोटा केबिन की संरचना बनाकर अस्पताल की स्थापना की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version