लो, मेरी तो लग गयी लॉटरी

नयी पहल. जिले में पहली बार लॉटरी पद्धति से हुई एएनएम की पोिस्टंग पटना : जार में से एक परची निकाली. परची को दिखा कर दूसरे काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर तीसरे काउंटर पर जाकर हाथों-हाथ नियुक्ति प्रमाण पत्र ले लिया. जी हां, यह दृश्य किसी प्राइवेट संस्थान में नियुक्ति का नहीं, बल्कि सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:59 AM
नयी पहल. जिले में पहली बार लॉटरी पद्धति से हुई एएनएम की पोिस्टंग
पटना : जार में से एक परची निकाली. परची को दिखा कर दूसरे काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर तीसरे काउंटर पर जाकर हाथों-हाथ नियुक्ति प्रमाण पत्र ले लिया. जी हां, यह दृश्य किसी प्राइवेट संस्थान में नियुक्ति का नहीं, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाली एएनएम की पोस्टिंग का था.
पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पहली बार पटना प्रमंडल के जिलों में लॉटरी सिस्टम से एएनएम की पोस्टिंग की शुरुआत की है. प्रमंडल के चार जिलों नालंदा, बक्सर, भोजपुर व रोहतास में सफलतापूर्वक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को पटना जिले के 407 एएनएम की पोस्टिंग लॉटरी सिस्टम के जरिये हुई.
दूसरी पोस्टिंग में भी होगा प्रयोग
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर पोस्टिंग व्यवस्था से काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि संभवत: पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किसी सरकारी विभाग की पोस्टिंग में लॉटरी सिस्टम का सहारा लिया गया है.
इससे भ्रष्टाचार की शिकायतों पर रोक लगेगी. विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों ने इसको लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद इस प्रक्रिया का सहारा लिया गया. इसकी सफलता के बाद विकास मित्र व समाज कल्याण विभाग की दूसरी नियुक्तियों की पोस्टिंग में भी इस प्रक्रिया का सहारा लिया जायेगा. यह व्यवस्था आनेवाले समय में सभी विभागों के लिए उदाहरण बनेगी.
रजिस्ट्रेशन के िलए बनाये गये थे चार टेबल, एएनएम ने खुद से निकाली अपनी-अपनी परची
श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी एएनएम ने खुद परची निकाली. इसके लिए सभी एएनएम को आमंत्रित किया गया था. रजिस्ट्रेशन के लिए चार टेबल बनाये गये थे. परची निकालने के बाद एएनएम खुद टेबल पर जाती और अपना रजिस्ट्रेशन कराती.
रजिस्ट्रेशन के बाद उनको नियुक्ति पत्र तैयार किये जाने वाले टेबल पर भेज दिया जाता. उस टेबल पर नियुक्ति पत्र तैयार रखे गये थे. सिर्फ उसमें पोस्टिंग स्थल व कोड लिख कर इश्यू कर दिया जाता. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य केके मिश्रा, डीडीसी अमरेंद्र मंडल, आरटीए सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा व सिविल सर्जन गिरिंद्र शेखर सिंह मौजूद रहे. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
चार जानवरी को भभुआ में निकलेगी लॉटरी
उन्होंने कहा कि पूरे पटना प्रमंडल के छह जिलों में नवनियुक्त 900 एएनएम की पोस्टिंग की जानी थी. इनमें नालंदा, बक्सर, भोजपुर व रोहतास के बाद पटना में भी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब चार जनवरी को भभुआ जिले में लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version