मरीज बन अस्पताल में करता था चोरी, गिरफ्तार
पटना : राजधानी के अस्पतालों में चोर गिरोह चोरी के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. ऐसा ही अनोखा तरीका पीएमसीएच के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में देखने को मिला. मरीज बन कर अस्पताल परिसर में भरती लोगों के परिजनों का सामान चोरी करनेवाला दिनेश प्रसाद को अस्पताल के गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ा. […]
पटना : राजधानी के अस्पतालों में चोर गिरोह चोरी के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. ऐसा ही अनोखा तरीका पीएमसीएच के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में देखने को मिला. मरीज बन कर अस्पताल परिसर में भरती लोगों के परिजनों का सामान चोरी करनेवाला दिनेश प्रसाद को अस्पताल के गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ा.
अस्पताल प्रशासन ने दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पीरबहोर थाने में एफआरआइ दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आइजीआइसी के डॉक्टरों का कहना है कि दिनेश कई बार हृदय रोग को लेकर अस्पताल में भरती हो चुका है. भरती के दौरान भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं सोमवार को वह भरती मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी कर रहा था. तभी उसे अस्पताल के गार्ड प्रभु सिंह ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के जेवरात, मोबाइल की चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद यहां गार्डों की तैनाती कर दी गयी है. इसके बाद भी कुछ शातिर चोर कई हथकंडे अपनाकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं. दिनेश भी मरीजों के मोबाइल व अन्य समान को चोरी करने के उद्देश्य से शरीर में कई बीमारियां बता कर यहां पिछले महीने भरती हुआ था. सोमवार को उसकी पोल खुल गयी.