बाढ़ में ड्राइवर को मार डाला

आपसी दुश्मनी में घटना को दिया अंजाम बाढ़ : बेलछी थाने के एकडंगा गांव निवासी 23 वर्षीय ड्राइवर मुंदन कुमार की हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को गांव के स्कूल के पास परती जमीन में फेंक दिया. सोमवार की सुबह किसान जब खेत की तरफ गये, तो शव को देखा. सूचना पाकर एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:01 AM
आपसी दुश्मनी में घटना को दिया अंजाम
बाढ़ : बेलछी थाने के एकडंगा गांव निवासी 23 वर्षीय ड्राइवर मुंदन कुमार की हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को गांव के स्कूल के पास परती जमीन में फेंक दिया. सोमवार की सुबह किसान जब खेत की तरफ गये, तो शव को देखा. सूचना पाकर एएसपी मनोज कुमार तिवारी तथा बेलछी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पहुंचे और शव को बरामद किया. घटनास्थल के पास मृतक की बाइक तथा हेलमेट भी मिली है.
मृतक के भाई चंदन कुमार ने बताया कि मुंदन चालक था. कुछ दिन पूर्व उसने नौकरी छोड़ दी थी. रविवार करीब दो बजे दिन में वह घर से बाढ़ जाने के लिए बाइक से निकला था. उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया. सुबह में उसका शव गांव के पास मिला. उधर, मृतक के पिता भागवत सिंह ने बताया कि पटवन को लेकर 15 दिन पूर्व उसके पुत्र मुंदन के साथ खेत में कुछ लोगों के साथ झड़प हुई थी.
उसके पूर्व एक किशोरी को अगवा करने के मामले में मुंदन से विवाद भी चल रहा था. उन्हें आशंका है कि दुश्मनी साधने की नीयत से हत्या की गयी है. पुलिस ने शक आधार पर एकडंगा गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version