संशय हटा, आज होगी निगम बोर्ड की बैठक

पटना : मंगलवार को निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में डिप्टी मेयर के रूप में रूप नारायण मेहता भी शिरकत करेंगे. पहले चर्चा थी कि विपक्षी पार्षद बैठक में भाग नहीं लेंगे. डिप्टी मेयर विवाद इसका कारण बताया जा रहा था. इससे बैठक पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. अब बैठक में रूप नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:03 AM
पटना : मंगलवार को निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में डिप्टी मेयर के रूप में रूप नारायण मेहता भी शिरकत करेंगे. पहले चर्चा थी कि विपक्षी पार्षद बैठक में भाग नहीं लेंगे. डिप्टी मेयर विवाद इसका कारण बताया जा रहा था. इससे बैठक पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. अब बैठक में रूप नारायण मेहता समेत उनके समर्थकों के भाग लेने से यह तय हो गया कि बैठक निर्धारित समय पर होगी. लेकिन, अब बैठक में पक्ष-विपक्ष में हंगामा होना तय माना जा रहा है.
बैठक कर विपक्षी पार्षदों ने लिया निर्णय
निगम बोर्ड की बैठक को लेकर सोमवार को विपक्षी पार्षदों ने बैठक की. बैठक रूप नारायण मेहता व विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि बैठक में शामिल होना हमारा अधिकार है और रूप नारायण मेहता डिप्टी मेयर के रूप में बैठक में हिस्सा लेंगे. अगर पक्ष के पार्षद इसका विरोध करेंगे, तो उसका जवाब दिया जायेगा. रूप नारायण मेहता ने बताया कि बैठक में जनहित के मुद्दों पर चर्चा होती है, तो बैठक में सभी विपक्षी पार्षद शामिल होंगे.
डिप्टी मेयर कोई मुद्दा नहीं
स्थायी समिति के सदस्य आभा लता व संजीव कुमार ने बताया कि निगम बोर्ड की बैठक में जनहित की योजना पर व्यापक स्तर पर चर्चा की जाती है और सदन की सहमति से निर्णय लिया जाता है. डिप्टी मेयर का विवाद बोर्ड की बैठक का एजेंडा नहीं है. वैसे भी अध्यक्ष के बगल में डिप्टी मेयर का चेयर नहीं लगता है, जिससे बैठने के लिए कोई विवाद हो. जहां तक बात डिप्टी मेयर की है, तो जब तक विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी नहीं होती है, तब तक डिप्टी मेयर अमरावती देवी ही हैं.
बैठक के एजेंडे
– डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य की प्रगति की समीक्षा
– ठोस कचरा प्रबंधन के तहत उपकरण खरीद कार्य की प्रगति की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version