कैंपों की संख्या बढ़ी चार दिन तक दें टैक्स
कैंप में होल्डिंग टैक्स की जायेगी वसूली पटना : नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक से पहले ही कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड स्तर पर होल्डिंग टैक्स वसूली की कार्ययोजना तैयार कर ली थी. इस कार्ययोजना के तहत प्रत्येक वार्ड में एक दिन कैंप लगाना था, लेकिन 23 दिसंबर को हुई स्थायी समिति […]
कैंप में होल्डिंग टैक्स की जायेगी वसूली
पटना : नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक से पहले ही कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड स्तर पर होल्डिंग टैक्स वसूली की कार्ययोजना तैयार कर ली थी. इस कार्ययोजना के तहत प्रत्येक वार्ड में एक दिन कैंप लगाना था, लेकिन 23 दिसंबर को हुई स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वार्ड में कम से कम चार दिन कैंप लगना चाहिए.
इसके बाद कैंप आयोजित करने की तिथि में बदलाव किया गया है. अब वार्डों में कैंप दो जनवरी से लगना शुरू होगा. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने कार्ययोजना तैयार कर सभी कर संग्राहकों को आदेश दिया है. कैंप प्रत्येक वार्ड में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जायेगा.
जनवरी में कैंप
तिथि वार्ड स्थान
2 से 5 55 वार्ड कार्यालय
6 से 9 46 वार्ड कार्यालय
10 से 13 45 वार्ड कार्यालय
15 से 18 44 योगीपुर पंप हाउस
19 से 22 35 वार्ड कार्यालय
23 से 27 34 कंकड़बाग अंचल कार्यालय
28 से 31 33 वार्ड कार्यालय दुसाधी पकड़ी
फरवरी में कैंप
1 से 4 32 वार्ड कार्यालय
5 से 8 31 सामुदायिक भवन, नवरत्नपुर
9 से 13 30 सामुदायिक भवन, विग्रहपुर
14 से 18 29 वार्ड कार्यालय