बिहार : बोले लालू लोगों को डरने की जरूरत नहीं

पटना : बिहारमेंलॉ एंड ऑर्डरकीस्थिति को लेकर विपक्षी खेमे की ओर सेलगायेजा रहे आरोपों का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा है कि राज्य सरकारअपराध के खिलाफ कृतसंल्पित है औरसूबे मेंकिसी को डरने की जरूरत नहीं है.इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि अपराधखत्म करने के लिएराज्य कीजनता सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 4:11 PM

पटना : बिहारमेंलॉ एंड ऑर्डरकीस्थिति को लेकर विपक्षी खेमे की ओर सेलगायेजा रहे आरोपों का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा है कि राज्य सरकारअपराध के खिलाफ कृतसंल्पित है औरसूबे मेंकिसी को डरने की जरूरत नहीं है.इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि अपराधखत्म करने के लिएराज्य कीजनता सरकार को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में यहां कानून का राज कायम है एवं उसे और मजबूती के साथ लागू किये जाने पर जोरदिया जाएगा.

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहाकि दरभंगा एवं वैशालीमें तीन अभियंताओं की हत्या को सरकार गंभीरता ले रही है. इन हत्याकांडों की पूरी जांच होगी.लालू प्रसाद ने कहा कि तीनों अभियंताओं के परिजनों को सरकार एवं संबंधितकंपनीकी ओर से हरसंभव मदद की जाएगी.

इसकेसाथ ही लालू प्रसादने कहा कि राज्य की जनता अपराधियों की सूचना पुलिस को दें.उन्होंने राज्य के अधिकारियों को गांव में रात बिताने का निर्देशदियेकी बात भी कहीं. ताकि अपराध की घटनाओंसेजुड़ी अहम जानकारियां शीघ्रता से हासिलकिया जा सकें. गौर हो कि शनिवार को दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्‍या के बाद अब वैशाली में एक और इंजीनियर का शव मिलने एवं मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी को शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से विपक्ष इन मामलों को लेकर सरकार पर हमलावर हो गयी है.इसीकेमद्देनजरआजराजदसुप्रीमोनेप्रेसवार्ताकरइसमामलेअपनीबातकहीहै.

Next Article

Exit mobile version