बालाजी ने मंदाना के साथ कर ली है 3 फल्मिो की डील

बालाजी ने मंदाना के साथ कर ली है 3 फिल्मो की डील ईरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी बालाजी की आने वाली ‘फिल्म क्या कूल है 3’ मैं दिखाई देने वाली है. मंदाना फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी प्रसिद्ध हो गयी हैं. उनकी प्रसिद्धि का एक कारण क्या कूल है हम 3 का हॉट ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

बालाजी ने मंदाना के साथ कर ली है 3 फिल्मो की डील ईरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी बालाजी की आने वाली ‘फिल्म क्या कूल है 3’ मैं दिखाई देने वाली है. मंदाना फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी प्रसिद्ध हो गयी हैं. उनकी प्रसिद्धि का एक कारण क्या कूल है हम 3 का हॉट ट्रेलर है. साथ ही उनका बिग बॉस के घर मैं होना उनकी लोकप्रियता के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है.बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यह सब देखते हुए मंदाना को 3 और फिल्मों के लिए साइन करने का मन बना लिया है. इसकी वजह यह भी है कि एकता कपूर ने कैरियर की शुरुवात टेलीविजन सीरियल प्रोडूस करने से की थी और वह टेलीविजन की ताकत को अच्छे से समझती है. साथ ही उन्होंने सनी लियॉन को एक टेलीविजन रियलिटी शो से स्टार बनते हुए देखा है. एकता को पूरा विश्वास है कि मंदाना भी सनी लियॉन जितनी बड़ी स्टार बनेंगी. अभी एकता कपूर मंदाना का बिग बॉस के घर से निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.‘क्या कूल है हम 3’ 22 जनवरी को सिनेमाघरों मैं लगेगी. इस फिल्म मैं मंदाना के साथ तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिका मैं है.

Next Article

Exit mobile version