लालू की नीतीश को सलाह, लुंज-पुंज अफसरों को हटायें

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि अपराधियों ने सरकार को चुनौती पेश की है. नीतीश सरकार इस चुनौती का मुकाबला सख्ती से करेगी और अपराधियों के जबड़े तोड़ देगी. अपराधियों के नेटवर्क को नेस्तनाबुद कर देगी. वे 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. दरभंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:56 PM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि अपराधियों ने सरकार को चुनौती पेश की है. नीतीश सरकार इस चुनौती का मुकाबला सख्ती से करेगी और अपराधियों के जबड़े तोड़ देगी. अपराधियों के नेटवर्क को नेस्तनाबुद कर देगी. वे 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. दरभंगा में दो और वैशाली में एक इंजीनियर की हत्या पर अफसोस व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी. कंपनी और राज्य सरकार इनके परिजन को हरसंभव मदद करेगी. राजद अध्यक्ष ने सीएम को अपराधियों को चिह्नित करने की सलाह भी दी.

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप पुलिस वाले विभाग के हेड हैं. एसपी और डीएम को सलाह दें कि ये लोग रात्रि विश्राम गांव में करें. इससे हर प्रकार की पूरी जानकारी मिलेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि अच्छे और कमिटेड पुलिस अफसरों की कमी नहीं है. कमिटेड अफसरों को काम पर लगायें. लुंज-पुंज को बाहर करना चाहिए. थानेदार से एसपी तक की जिम्मेवारी तय होगा. जिसके इलाके में अपराध होगा, उनपर जिम्मेवारी तय होगी. किसी इलाके में लगतार अपराध होने पर वहां के डीएम और एसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जेल अपराधियों की ट्रेजरी है. सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाये. व्यापारी भाई, इंजीनियर सभी नीडर होकर काम करें. कोई धमकी देता है तो हमे भी बताइये. पुलिस भी धमकी दे तो बताइये. दरभंगा में इंजीनियर की सुरक्षा में लगे बीएमपी के जवानों को किसने हटाया? इसकी जांच होगी और जिम्मेवार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई खबर हो तो जानकारी दें. अपराध की घटना काैन-कौन करबा रहा है, इसकी जानकारी ली जाये. मुजफ्फरपुर में तो व्यापारी ने ही व्यापारी की हत्या करवा दी. बैंक वाला ही बैंक को लूटवा रहा है. बैंक लूटेरों की सूची है. जेल में बंद अपराधी जेल से फोन पर धमकी देता है. जेल का जेमर कैसे फेल हो जाता है?

राजद अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद दंगाई और बलबाई भाग गये हैं, अब जल्द ही अपराधी भी भागेंगे.उन्हेांने कहा कि सत्ता से बाहर होने के कारण भाजपा व्याकुल है. वे बिहार की चिंता न करें. हमलोग अपराध से निबट लेंगे. अपराध के मामले में राजनीति नहीं करें. राज्य में विकास का काम तेज हो गया है, अपराध से विकास के काम पर ध्यान नहीं जायेगा. भाजपा अपने राज्य झारखंड का चिंता करें. पूरे रांची में अपराधियों का राज है. वह सब कौन है?

Next Article

Exit mobile version