कृषि प्रबंधन की आधुनिक तकनीक से बिहार को समृद्ध करेंगे सिमेज के छात्र – जलगांव, महाराष्ट्र में औद्योगिक भ्रमण एवं विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने लिया भाग- छात्रो ने फूड प्रोसेसिंग एवं प्लास्टीकल्चर की विश्व की सबसे बड़ी इकाइयों का किया भ्रमण पटना. सिमेज के छात्रों ने बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार एवं उत्पादन प्रक्रिया के उन्नयन हेतु बनाये गये प्रोजेक्ट को जैन समूह द्वारा स्थापित ‘हाईटेक एग्री बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट’ द्वारा चयनित किया गया एवं सिमेज के छात्रों को दो दिवसीय ‘इंडस्ट्रियल टूर सह शैक्षिक भ्रमण’ पर जलगांव, महाराष्ट्र आने का निमंत्रण दिया गया. सिमेज से 4 शिक्षकों के साथ कुल 32 छात्रों का समूह जलगांव दौरे पर गया, जिनमें 15 छात्राएं तथा 17 छात्र शामिल थे. इनका नेतृत्व सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल, सेंटर हेड मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार ने किया. इस दल ने आधुनिक सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (माइक्रो इरिगेशन सिस्टम) तथा ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के लाईव डेमो एवं ट्रेनिंग प्राप्त की. छात्रों ने कई पौधों यथा केला, अनार, आम, गन्ना, सेब, प्याज तथा अन्य फसलों की अधिक पैदावार देने वाली नयी प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टिश्यु कल्चर, मल्टीग्राफ्टिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को देखा और समझा. साथ ही उन्होंने एडवांस बायोटेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं टिश्यु कल्चर लैब का भ्रमण भी किया. छात्रों ने वहां के वरीय कृषि वैज्ञानिकों से बिहार के परिपेक्ष्य में विभिन्न पैदावारों को बढ़ाने एवं फसलों को उन्नत बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की. छात्रों ने लीची, आम, प्याज, टमाटर, केला, पपीता आदि के फूड प्रोसेसिंग यूनिटों की बिहार में भारी संभावनाओं को देखते हुए इनके उपयोग को बारीकी से समझा.इसके पश्चात छात्रों ने निलॉन्स समूह द्वारा स्थापित एशिया के सबसे बड़े पपाया कैंडी (टूटी फ्रूटी) प्लांट, आचार, वर्मिसेल तथा इंस्टेंट फूड प्लांट का भी भ्रमण किया. इसके साथ ही छात्रों ने जैन समूह द्वारा स्थापित भारत के सबसे बड़े प्लास्टिक फैक्ट्री प्लास्टिक सिटी का भी भ्रमण किया. छात्रों ने वुड कंजर्वेशन हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले एक्सेल बोर्ड के प्लांट का भी दौरा किया.
BREAKING NEWS
कृषि प्रबंधन की आधुनिक तकनीक से बिहार को समृद्ध करेंगे सिमेज के छात्र
कृषि प्रबंधन की आधुनिक तकनीक से बिहार को समृद्ध करेंगे सिमेज के छात्र – जलगांव, महाराष्ट्र में औद्योगिक भ्रमण एवं विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने लिया भाग- छात्रो ने फूड प्रोसेसिंग एवं प्लास्टीकल्चर की विश्व की सबसे बड़ी इकाइयों का किया भ्रमण पटना. सिमेज के छात्रों ने बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement