एनआइटी में बनेगा विशेष हॉस्टल

एनआइटी में बनेगा विशेष हॉस्टलसीपीडबल्यूडी को मिली प्लानिंगकेवल पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए होगालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में एक विशेष हॉस्टल का निर्माण होगा. यह हॉस्टल पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए होगा. यह जानकारी एनआइटी के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी को प्लानिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:35 PM

एनआइटी में बनेगा विशेष हॉस्टलसीपीडबल्यूडी को मिली प्लानिंगकेवल पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए होगालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में एक विशेष हॉस्टल का निर्माण होगा. यह हॉस्टल पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए होगा. यह जानकारी एनआइटी के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी को प्लानिंग मिल गयी है. प्राेफेसर डे ने बताया कि हॉस्टल बनाने का फैसला पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी को देख कर लिया गया है.जल्द शुरू होगा निर्माण कार्यप्रोफेसर डे ने बताया कि यह हॉस्टल कई मायनों में दूसरे हॉस्टलों से अलग होगा. इसमें करीब 70 कमरे होंगे. यह चार मंजिलों का होगा. टू सीटर क्षमता वाले इस कमरे में एक पीएच श्रेणी का स्टूडेंट और एक सामान्य स्टूडेंट रहेंगे. यह व्यवस्था लड़कियों के लिए भी लागू होगी. उन्होंने आगे बताया कि दरअसल पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स को नार्मल होस्टल में रूम मिलने से उनको कई मायनों में परेशानी उठानी होती है. होगी अलग सुविधाएंसंस्थान कैंपस में बनने वाला यह हॉस्टल कई विशेष सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें लिफ्ट की सुविधा तो होगी ही साथ ही रूम के साथ अटैच बाथरूम भी होगा. यह विशेष प्रकार के संसाधनों से युक्त होगा. इसमें पानी और नित्य कर्म के लिए विशेष व्यवस्था होगी. प्रोफेसर डे ने बताया कि इसके अलावा एनआइटी प्रशासन ने एक और पहल करते हुए वर्तमान में एनआइटी के सभी हॉस्टलों में ग्राउंड फ्लोर रूम को पीएच श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को सुविधा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version