जैम के लिए कल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
जैम के लिए कल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्डसात फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा23 मार्च को घोषित होगा परिणामलाइफ रिपोर्टर पटनाज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी 2016 देने वाले स्टूडेंट्स 31 दिसंबर यानी गुरूवार से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. ज्ञात हो कि इस टेस्ट को आइआइएस बंगलुरू और आइआइटी सेंटर मिल कर करते […]
जैम के लिए कल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्डसात फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा23 मार्च को घोषित होगा परिणामलाइफ रिपोर्टर पटनाज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी 2016 देने वाले स्टूडेंट्स 31 दिसंबर यानी गुरूवार से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. ज्ञात हो कि इस टेस्ट को आइआइएस बंगलुरू और आइआइटी सेंटर मिल कर करते हैं. इस बार इस टेस्ट का आयोजन आइआइटी मद्रास कर रहा है. यह टेस्ट का आयोजन सात फरवरी को होगा और परिणाम की घोषणा 23 मार्च को होगी. इस टेस्ट के जरिये स्टूडेंट्स को एमएससी के अलावा इंटीग्रेटेड पीएचडी, एमएससी-एमएस और ड्यूएल डिग्री प्रोग्राम्स में भी प्रवेश मिलता है. इस टेस्ट का आयोजन देश के 63 अलग-अलग शहरों में होगा.कंप्यूटर-बेस्ड होगा टेस्टइस टेस्ट में सात सब्जेक्ट्स बायोलॉजी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, बायोलॉजिकल साइंसेस, फिजिक्स और मैथमेटिकल स्टेटस्टिक्सि के लिए परीक्षा होगी. कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट में सभी मल्टीपल चॉइस वाले सवाल ही पूछे जाएंगे, लेकिन ये तीन अलग-अलग फॉर्मेट मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइम में होंगे.