profilePicture

मंत्रीजी, डॉक्टर तो मिलते हैं, पर दवाइयां नहीं मिलतीं

मंत्रीजी, डॉक्टर तो मिलते हैं, पर दवाइयां नहीं मिलतीं- स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का किया औचक निरीक्षणप्रभात इंपैक्ट :संवाददाता, पटनाअायकर गोलंबर के समीप स्थित गार्डिनर रोड अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की रिपोर्ट मंगलवार को ‘ प्रभात खबर ‘ में छपने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दोपहर डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:45 PM

मंत्रीजी, डॉक्टर तो मिलते हैं, पर दवाइयां नहीं मिलतीं- स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का किया औचक निरीक्षणप्रभात इंपैक्ट :संवाददाता, पटनाअायकर गोलंबर के समीप स्थित गार्डिनर रोड अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की रिपोर्ट मंगलवार को ‘ प्रभात खबर ‘ में छपने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर व स्टाफ की उपस्थिति के साथ ही उपकरण व जांच की स्थिति देखी तथा उसमें सुधार के निर्देश दिये. दवा नहीं मिलने से मरीज नाराजअस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों ने मंत्री से शिकायत की कि डॉक्टर तो मिल जाते हैं, लेकिन दवाइयां नहीं मिलती हैं. कफ सीरफ के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप यादव ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया और मरीजों से परेशानी जानने की कोशिश की. अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी का लिया हालमंत्री ने अल्ट्रासाउंड, डायलीसिस व पैथोलॉजी जांच का भी मुआयना किया. अधीक्षक से जानकारी ली कि डॉक्टरों की संख्या कम क्यों है. स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच के दौरान जो भी कमियां पायी गयी हैं, उसे दूर किया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया है. सफाई व दवा को लेकर मरीजों ने मंत्रीजी के सामने अपनी बात रखी है.

Next Article

Exit mobile version