सं: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन
सं: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शनकरीब एक घंटा डाकबंगला जाम रहने से अस्त-व्यस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्थासंवाददाता, पटनाबिहार में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अखिल भारतीय नौकर-दाई महासंघ ने राजधानी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में करीब एक घंटा तक डाकबंगला चौराहा जाम रखा, जिसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा. इसके […]
सं: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शनकरीब एक घंटा डाकबंगला जाम रहने से अस्त-व्यस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्थासंवाददाता, पटनाबिहार में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अखिल भारतीय नौकर-दाई महासंघ ने राजधानी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में करीब एक घंटा तक डाकबंगला चौराहा जाम रखा, जिसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा. इसके चलते फ्रेजर रोड सहित आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति रही. दरअसल नौकर दाई संघ से जुड़ी महिलाएं व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर रैली निकाली. रैली के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला पहुंच कर सभा की. कई तख्तियां लिये पहुंचीं महिलाएं राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही थीं. सभा की अध्यक्षता कर रही प्रदेश अध्यक्ष आशा किरण राय ने कहा कि सरकार की ओर से जारी शराबबंदी का नया कानून किसी भी प्रकार से गरीबों के हित में नहीं है. इसे गरीब जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी. सरकार पुंजीपतियों और भ्रष्ट नेताओं के ईशारे पर पूर्णत: शराबबंदी के वादे से मुकर रहे हैं. ऐसे में इसके विरोध में संघ की ओर से आंदोलन किया जायेगा. इसकी शुरुआत रैली से की गयी है. इसके बाद जेल भरो अभियान, बिहार बंद, पुतला दहन, रेल रोको आंदाेलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर दुलारी देवी, प्रमीला सिंह, सरोज सिन्हा, संगीता देवी व जानकी देवी समेत अन्य मौजूद थी.