एक जनवरी से पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेंगी संघमत्रिा, पुणे व लोकमान्य तिलक

एक जनवरी से पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेंगी संघमित्रा, पुणे व लोकमान्य तिलक संवाददाता, पटना दानापुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें एक जनवरी से पाटलिपुत्र जंकशन से ही खुलेंगी. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने एक बार फिर अपने निर्णय में आंशिक फेरबदल करते हुए राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ ही पटना-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस और पटना-पुणे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:45 PM

एक जनवरी से पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेंगी संघमित्रा, पुणे व लोकमान्य तिलक संवाददाता, पटना दानापुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें एक जनवरी से पाटलिपुत्र जंकशन से ही खुलेंगी. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने एक बार फिर अपने निर्णय में आंशिक फेरबदल करते हुए राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ ही पटना-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस और पटना-पुणे एक्सप्रेस को भी पाटलिपुत्र जंकशन से ही चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 12142 लोकमान्य तिलक सुबह 11.10 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुलेगी और वापसी में 12141 सुबह 04.15 बजे यहां आकर समाप्त होगी. इसी तरह, 12150 पटना-पुणे रात्रि 22.50 में पाटलिपुत्र जंकशन से खुलेगी और वापसी में 12149 सुबह 4 बजे आकर समाप्त होगी. 12296 पटना-बेंगलुरू संघमित्रा को शाम 7.45 बजे पाटलिपुत्रा जंकशन से खुलेगी और वापसी में 12295 सुबह 9.20 बजे यहां आकर समाप्त होगी. सीपीआरओ ने बताया कि एक जनवरी से कैपिटल एक्सप्रेस व दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर से चलाया जायेगा. 13246/13248 कैपिटल एक्सप्रेस रात 10.45 में राजेंद्र नगर से खुलेगी और वापसी में 13245/13247 सुबह चार बजे वहीं समाप्त होगी. इसी तरह, 12352 दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस रात 09.10 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी और 12351 सुबह 06.30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आकर समाप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version