सं: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मिले बिहार आइएमए के सदस्य
सं: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मिले बिहार आइएमए के सदस्य पटना. राष्ट्रीय आइएमए का नेशनल काॅन्फ्रेंस दिल्ली में संपन्न हुआ. इसमें आइएमए सर्विसेज सब कमेटी ने अपना प्रोजेक्ट बना कर कर सम्मेलन में रखा. आइएमए बिहार के सचिव डॉ हरिहर दीक्षित ने कहा कि आइएमए देश के सभी राज्यों में काम करती है और स्वास्थ्य […]
सं: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मिले बिहार आइएमए के सदस्य पटना. राष्ट्रीय आइएमए का नेशनल काॅन्फ्रेंस दिल्ली में संपन्न हुआ. इसमें आइएमए सर्विसेज सब कमेटी ने अपना प्रोजेक्ट बना कर कर सम्मेलन में रखा. आइएमए बिहार के सचिव डॉ हरिहर दीक्षित ने कहा कि आइएमए देश के सभी राज्यों में काम करती है और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देती है. इसको लेकर एक एजेंडा बनाया गया है, जिसका प्रचार-प्रसार सभी राज्यों में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भानु प्रताप शर्मा से सम्मेलन के बाद आइएमए बिहार के सदस्य मिले और आइएमए के सर्विसेज को सरकारी स्तर पर लागू करने का आग्रह किया गया.