profilePicture

अवर अभियंता संघ के समारोह में अभियंताओं की हत्या पर आक्रोश व्यक्त

अवर अभियंता संघ के समारोह में अभियंताओं की हत्या पर आक्रोश व्यक्तडिप्लोमाधारी अभियंताओं के वेतनमान की विसंगति पर हुई चर्चासंवाददाता,पटनाअवर अभियंता संघ की सामान्य परिषद के समारोह मेंदरभंगा में दो अभियंताओं की हुई हत्या पर आक्रोश व्यकत किया गया. अभियंताओं ने कहा कि प्रदेश में हो रही आपराधिक घटना चिंता का विषय है. अभियंताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:50 PM

अवर अभियंता संघ के समारोह में अभियंताओं की हत्या पर आक्रोश व्यक्तडिप्लोमाधारी अभियंताओं के वेतनमान की विसंगति पर हुई चर्चासंवाददाता,पटनाअवर अभियंता संघ की सामान्य परिषद के समारोह मेंदरभंगा में दो अभियंताओं की हुई हत्या पर आक्रोश व्यकत किया गया. अभियंताओं ने कहा कि प्रदेश में हो रही आपराधिक घटना चिंता का विषय है. अभियंताओं ने कार्य स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था मुहैया कराने की मांग रखी. एफोड के पूर्व अध्यक्ष ई़ सीताराम शर्मा ने कहा कि आपराधिक घटना में अभियंताओं की हत्या व प्रताड़ना चिंताजनक है. समारोह में मुख्य अतिथि व एफोड के पूर्व महासचिव ई़ अरुण कुमार ने विधि-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. संघ के महामंत्री ई़ बृज किशोर प्रसाद यादव ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए संगठन की गतिविधि व कार्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. संघ के पूर्व अध्यक्ष व बिहार पेंशनर समाज के निदेशक ई़ रामलखन सिंह ने कहा कि सप्तम वेतन की अनुशंसा एक चुनौती है. डिप्लोमाधारी अभियंताओं के वेतनमान की विसंगति दूर नहीं हो सकी है. उन्होंने अभियंताओं से एकजुट होकर समस्या के समाधान हेतु आगे आने की बात कही. समारोह में संघ के अध्यक्ष ई़ सुखेंद्र रविदास ने अध्यक्षता की. सभा का संचालन उप महामंत्री ई़ रवींद्र कुमार शर्मा ने किया. उन्होंने नव निर्वाचित पार्षदों की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version