मुख्यमंत्री ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी, चादरपोशी की
मुख्यमंत्री ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी, चादरपोशी की संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी और अकीदत के फूल और चादर आस्ताने […]
मुख्यमंत्री ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी, चादरपोशी की संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी और अकीदत के फूल और चादर आस्ताने पर पेश किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य एवं राज्यवासियों के सुख, शांति, समृद्धि के लिये खुदा-ए-पाक से दुआयें की. उन्होंने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की. इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अजमतुल्लाह रहमानी सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्घालु उपस्थित थे.