देवमुनी सिंह यादव नर्विरिोध बने पटना जिला राजद के अध्यक्ष

देवमुनी सिंह यादव निर्विरोध बने पटना जिला राजद के अध्यक्षसंवाददाता, पटनापटना जिला राजद की संगठनात्मक चुनाव में देवमुनी सिंह यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. श्रीकृष्ण चेतना परिषद में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीताराम यादव की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ. संचालन पटना जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अशर्फी सिंह यादव ने किया. जिलाध्यक्ष पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:51 PM

देवमुनी सिंह यादव निर्विरोध बने पटना जिला राजद के अध्यक्षसंवाददाता, पटनापटना जिला राजद की संगठनात्मक चुनाव में देवमुनी सिंह यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. श्रीकृष्ण चेतना परिषद में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीताराम यादव की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ. संचालन पटना जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अशर्फी सिंह यादव ने किया. जिलाध्यक्ष पद के लिए देवमुनी सिंह यादव के नाम का प्रस्ताव पाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयवर्द्धन यादव ने किया. इनके प्रस्ताव का समर्थन फतुहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रामानंद यादव ने किया. प्रदेश राजद के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बतया कि डॉ रामानंद यादव के समर्थन के बाद सभी प्रतिनिधियों ने देेवमुनी सिंह यादव को पटना जिला राजद का अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीताराम यादव ने कहा कि इस प्रकार की एकता यह दर्शाता है कि राजद आने वाले लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन के साथ मिलकर एक नया इतिहास रचेगा. अतिथियों का स्वागत पटना जिला राजद के मुख्य प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार यादव ने किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने जिले के राजद नेता और कार्यकर्ता को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि मुझे छठी बार लालू प्रसाद के गरीब–गुरबों के प्रति आस्था बनाये रखने के लिए निर्विरोध चुना गया है. सभा में मसौढ़ी की विधायिका रेखा देवी, पूर्व विधायक अनिरूद्ध यादव, राज किशोर यादव, सुरेंद्र यादव, महेश चंद्रवंशी, जिला मुख्य प्रवक्ता मृत्युंजय यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. श्री यादव के पटना जिला अध्यक्ष और महताब आलम को पटना महानगर के अध्यक्ष चुने जाने पर पटना जिला युवा राजद के अध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version