केंद्र की राशि खर्च नहीं कर पा रही सरकार
मसौढ़ी : सूबे की सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं को पूरा करने में विफल रही है. यहां तक कि सांसद ग्राम योजना के तहत भाजपा सांसदों की ओर से गोद ली गयी पंचायतों में भी विकास का काम नहीं हो पा रहा है. उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने […]
मसौढ़ी : सूबे की सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं को पूरा करने में विफल रही है. यहां तक कि सांसद ग्राम योजना के तहत भाजपा सांसदों की ओर से गोद ली गयी पंचायतों में भी विकास का काम नहीं हो पा रहा है. उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को कहीं.
वे स्टेशन रोड स्थित सुमित्रा मार्केट में पूर्व प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस समारोह के मौके पर स्लाइड शो के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के बाद कही.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के विकास व दूसरे देशों खास कर पड़ोसी देशों से संबंध मधुर बनाने के लिए के लिए जो नीतियां अपनायी थीं आज केंद्र की मोदी सरकार भी उसी का अनुसरण कर रही है. केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार इन योजनाओं को पूरी तरह लागू करने में विफल रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य 2019 तक स्वच्छता भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण करना है और पूरे देश में करीब 50 फीसदी शौचालय बन चुका है, लेकिन बिहार में केवल 15 फीसदी ही शौचालय का निर्माण अब तक हो सका है. लगभग यही हाल सूबे में केंद्र की अन्य योजनाओं का भी है.
उन्होंने सूबे की सरकार पर विपक्ष के सांसदों द्वारा गोद ली गयी पंचायतों के विकास में भी सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने पूर्व में लोगों की मांगों के आलोक में नये साल में तारेगना स्टेशन पर जनशताब्दी के ठहराव होने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टेशन की दक्षिणी रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मंजूरी देने की बात कही. उन्होंने अन्य स्थानीय समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया.
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र द्वारा सूबे में संचालित योजनाओं की जानकारी यहां के लोगों को देने का आग्रह किया. कार्यक्रम को भाजपा नेता रणधीर यादव, सुरेश यादव, सच्चिदानंद शर्मा, शंकर सिंह, हरिशंकर शर्मा,अरुण यादव आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता नीरज कुमार ने की. मौके पर उपेंद्र केसरी,विश्वनाथ केसरी, संजय केशरी, सुशील कुमार , सुरेश यादव आदि मौजूद थे.