नीतीश कुमार को अकेले सत्ता संभालने का अधिकार नहीं : मंगल
पटना . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार की जनता ने सत्ता संभालने का अधिकार अकेले नीतीश कुमार को नहीं दिया है. समीक्षा बैठकों में हो रहे दनादन फैसले और की जा रही घोषणाओं से सहयोगी दलों के मंत्री सकते में हैं . सहयोगी दलों के समर्थन और सहयोग के […]
पटना . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार की जनता ने सत्ता संभालने का अधिकार अकेले नीतीश कुमार को नहीं दिया है. समीक्षा बैठकों में हो रहे दनादन फैसले और की जा रही घोषणाओं से सहयोगी दलों के मंत्री सकते में हैं . सहयोगी दलों के समर्थन और सहयोग के बिना कानून का राज नहीं आ सकता. पांडेय ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था का राज आपसे अकेले नहीं संभल रहा है. मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि 71 विधायकों वाला जदयू छोटा दल है. जबकि, बड़ी हैसियत की पार्टी राजद है.