40 शहरों का बनेगा जीआइएस मैप
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के 40 शहरों की जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआइएस ) मैप तैयार कराया जा रहा है. इस मैप के तैयार हो जाने का बाद संबंधित शहर की सभी प्रकार की सूचनाएं नगर निकायों के पास उपलब्ध हो जायेंगी. इस आधार पर उस शहर के पूरे संसाधनों की […]
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के 40 शहरों की जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआइएस ) मैप तैयार कराया जा रहा है. इस मैप के तैयार हो जाने का बाद संबंधित शहर की सभी प्रकार की सूचनाएं नगर निकायों के पास उपलब्ध हो जायेंगी. इस आधार पर उस शहर के पूरे संसाधनों की सूचना संग्रहित होगी. मैप तैयार होने के कई लाभ होंगे जिसमें तत्काल लाभ यह होगा कि उस निकाय की आय में दो-ढ़ाई गुणा वृद्धि हो जायेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि राज्य 40 शहरों की चरणवार जीआइएस मैप तैयार करने की योजना बना ली गयी है. इसके लिए पांच एजेंसियों का चयन भी कर लिया गया है. जिन एजेंसियों का चयन किया गया है, उनमें आरवी एसोसिएशन आर्किटेक्ट इंजीनियर एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, आइआइसी टेक्नोलाजी लिमिटेड, हैदराबाद, रोल्टा इंडिया लि. मुंम्बई, सीइ इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली और सेंटर फार इनवायर्नमेंट एंड डेवलपमेंट, तिरुअनंतपुरम शामिल है. उन्होंने बताया कि जिन शहरों की जाआइएस करायी जायेगी, उनका तीन ग्रुप तैयार किया गया है.
पहला ग्रुप
अररिया, बेनीपुर, फारबिसगंज, गोपालगंज, मधुबनी, मधेपुरा,मनिहारी, नरकटियागंज, बगहा, रक्सौल, सुपौल व शिवहर
दूसरा ग्रुप
सोनपुर, दीघवारा, रिवलीगंज, अरवल, भभुआ, बक्सर, डुमराव, हिलसा, जहानाबाद, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, मनेर, महनार व फतुहा
तीसरा ग्रुप
बिहाशरीफ, खगड़िया, समस्तीपुर, मोकामा, सुल्तानगंज, नवीनगर, बाढ़, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, कहलगांव, तेघड़ा और बड़हिया.