बिहार में कोई नहीं है सुरक्षित : रामकृपाल यादव

पटना :बिहारमेंबढ़तेअपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिरकरतेहुए केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन के झूठे दावे किये जा रहे है. पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद से मुलाकात करनेमसौढ़ी पहुंचे रामकृपाल यादव नेकहाकि सूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 2:40 PM

पटना :बिहारमेंबढ़तेअपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिरकरतेहुए केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन के झूठे दावे किये जा रहे है. पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद से मुलाकात करनेमसौढ़ी पहुंचे रामकृपाल यादव नेकहाकि सूबे मेंअपराधी बेलगाम हो रहे है और यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है.

गौर हो कि मंगलवार की शाम मसौढ़ी के सरवां रेलवे गुमटी पर अपराधियों ने मसौढ़ी के पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद की पिटाई कर उनकी गाड़ी लूट ली और मसौढ़ी बाजार होते हुए पालीगंज की ओर निकल भागे. इस घटना में पूर्व विधायक के साथ उनका चालक अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ अपराधियों ने पिटाई कर धर्मेंद्र प्रसाद का बायां हाथ जख्मी कर दिया़

जख्मी हालत में उन्हें और उनके चालक अशोक को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकिबाद में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के दो घंटे के बाद ही पालीगंज के बालीपाकड़ से गाड़ी बरामद कर ली. बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब पूर्व विधायक स्काॅर्पियो (एनएल05एन1049) से धनरूआ के सोनमई गांव में छठिहार समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version