– प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का हुआ आगाज
– प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का हुआ आगाजकला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार ललित कला अकादमी द्वारा 22 दिसंबर को पहली बार बड़े स्तर पर प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी लगायी गयी थी. बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में यह प्रदर्शनी पांच जनवरी 2016 तक लगी रहेगी. प्रदर्शनी में 92 में से 10 कलाकारों की बेहतरीन कलाकृतियों […]
– प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का हुआ आगाजकला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार ललित कला अकादमी द्वारा 22 दिसंबर को पहली बार बड़े स्तर पर प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी लगायी गयी थी. बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में यह प्रदर्शनी पांच जनवरी 2016 तक लगी रहेगी. प्रदर्शनी में 92 में से 10 कलाकारों की बेहतरीन कलाकृतियों को पुरस्कृत किया गया था. इसमें पेंटिंग से तीन कलाकार बंदना कुमारी, आदर्श विक्रम व करिश्मा, ड्रॉइंग में मो सुलेमान, मूर्तिकला से मनीष कुमार व सनातन मंडल, फोटोग्राफी से मनोज कुमार बिश्वास, गौरव कुमार त्रिपाठी, ग्राफिक्स से निम्मी सिन्हा और लोककला से अल्का दास को प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया गया. सभी को 25-25 हजार रुपये के साथ मोमेंटो व शॉल दे कर सम्मानित किया गया था.