प्राचीन वैतरणी नदी का होगा कायाकल्प : नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजगीर दौरे के दूसरे दिन वेणुवन एवं पांडु पोखर का भ्रमण किया. सुबह सात बजे पांडु पोखर और वेणुवन के भ्रमण पर आये सीएम ने नालंदा के जिलाधिकारी को वैतरणी नदी एवं सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार करने तथा पांडु पोखर को और अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित […]
पटना : मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजगीर दौरे के दूसरे दिन वेणुवन एवं पांडु पोखर का भ्रमण किया. सुबह सात बजे पांडु पोखर और वेणुवन के भ्रमण पर आये सीएम ने नालंदा के जिलाधिकारी को वैतरणी नदी एवं सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार करने तथा पांडु पोखर को और अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुण्ड पर स्लोप बनाया जाना है. वैतरणी नदी के ऊपर कंक्रीट का फुट ब्रिज बनेगा. उन्होंने वैतरणी नदी में जल का प्रवाह को नियमित करने तथा उड़ाही करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पाण्डु पोखर के भ्रमण के दौरान निदेश दिया कि पांडु पोखर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं सौदर्यीकरण का कार्य किया जाय. पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाण्डु पोखर को हर तरह से विकसित किया जाय.