शटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

शटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी पटना. गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड चौराहा के समीप स्थित सेनिटरी उत्पाद के शोरूम रूद्रा इंटरप्राइजेज के शटर का ताला काट कर चोरों ने ढ़ाई लाख नकद व लाखों का सामान गायब कर दिया. सुबह में जब दुकानदार राहुल साह अपने कर्मियों के साथ दुकान खोलने पहुंचे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:52 PM

शटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी पटना. गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड चौराहा के समीप स्थित सेनिटरी उत्पाद के शोरूम रूद्रा इंटरप्राइजेज के शटर का ताला काट कर चोरों ने ढ़ाई लाख नकद व लाखों का सामान गायब कर दिया. सुबह में जब दुकानदार राहुल साह अपने कर्मियों के साथ दुकान खोलने पहुंचे, तो पाया कि शटर का ताला कटा हुआ है. दर जाने पर पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और गल्ला भी टूटा हुआ है. गल्ला में रखे नकद रुपये गायब है. उन्होंने घटना की जानकारी गांधी मैदान पुलिस को दी. हालांकि वे इस बात का आकलन कर रहे थे कि कितने की सामान चोरी हुई है. इधर, घटना की जानकारी होने के बाद गांधी मैदान पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आसपास लगे दुकानों में सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.पुलिस गश्ती पर सवाल : एक्जीबिशन रोड चौराहा के समीप शोरूम में चोरी का होना रात्रि गश्ती पर एक सवाल है. क्योंकि इस चौराहा के समीप हमेशा पुलिस रहती है. लेकिन, फिर भी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. अभी हाल में ही चोरों ने कंकड़बाग मेन रोड में टीवी व ब्रीफकेश के शोरूम से लाखों की चोरी कर ली थी. ये दोनों दुकान भी सड़क पर है. लेकिन, चोर घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version