नैक की टीम करेगी सीएनएलयू का निरीक्षण
नैक की टीम करेगी सीएनएलयू का निरीक्षणफरवरी माह में होगा निरीक्षणलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की टीम मीठापुर स्थित चाणक्या राष्ट्रीय विधि विवि (सीएनएलयू) का निरीक्षण करेगी. 17 से 19 फरवरी के बीच निरीक्षण के बाबत विवि प्रशासन ने तैयारी कर ली है. नैक पीअार टीम में चेयरपर्सन प्रो.एसएस सिंह, मेम्बर कोऑर्डिनेटर […]
नैक की टीम करेगी सीएनएलयू का निरीक्षणफरवरी माह में होगा निरीक्षणलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की टीम मीठापुर स्थित चाणक्या राष्ट्रीय विधि विवि (सीएनएलयू) का निरीक्षण करेगी. 17 से 19 फरवरी के बीच निरीक्षण के बाबत विवि प्रशासन ने तैयारी कर ली है. नैक पीअार टीम में चेयरपर्सन प्रो.एसएस सिंह, मेम्बर कोऑर्डिनेटर प्रो.जी गोपाल के साथ सदस्यों में प्रो.विमलेंदु तयाल, डॉ. रश्मि एम ओझा और प्रो. वीके बंसल शामिल हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के साथ विवि में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सीएनएलयू के रजिस्ट्रार प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर हमें पूरी उम्मीद है कि नैक के मापदंड पर खरे उतरेंगे. तीन दिवसीय विवि निरीक्षण के दौरान नैक पीअार टीम विवि में सभी संसाधनों का गहन निरीक्षण करेगी. विवि प्रशासन को उम्मीद है कि ए ग्रेड ही मिलेगा.